Bihar Crime: गया में 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597165

Bihar Crime: गया में 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार के गया जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1953.51 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है, इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. 

 

गया में 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर लगातार नकेल कसने के लिए अभियान जारी है. गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान बाराचट्टी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से लगभग 2 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में शेरघाटी डीएसपी 1 कार्यालय में प्रशिक्षु आईपीएस शैलेन्द्र सिंह ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 
उन्होंने बताया कि बाराचट्टी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब झारखंड से लाकर बाराचट्टी थाना क्षेत्र में उतारे जाने की योजना है. सूचना पर पुलिस टीम ने भलुआचट्टी गांव के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की.

कंटेनर से 1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद
चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पुलिस को देखकर भागने लगा, सशस्त्र बल के सहयोग से पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया. तलाशी में कंटेनर के तहखाने से पुलिस द्वारा 1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए मुजफ्फरपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम और रूट

शराब तस्कर राजस्थान के निवासी 
बता दें कि तस्करों द्वारा शराब अलग-अलग पैकिंग में छिपाई गई थी. वहीं, पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले पप्पू चौधरी और मोहन लाल के रूप में हुई है. दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद भी बरामद किए गए है. पुलिस ने इस मामले में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-18/25 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

इनपुट - पुरुषोत्तम कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news