Motihari News: बिहार के मोतिहारी में बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या क्यों की इस सवाल से अब पर्दा उठने लगा है. मां-बेटी के साथ झगड़ा के दौरान ये घटना हुई.
Trending Photos
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसी खबर सामने आती है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है.जहां एक बेटी ने कुल्हाड़ी से अपनी ही मां की हत्या कर दी. मां की हत्या के बाद समाज ने बेटी को हत्यारिन के साथ साथ बदचलन कहना शुरू कर दिया था. लोगों ने तो ये भी कहना शुरू कर दिया कि बेटी के कई लोगो से रिश्ता था मां जिसका विरोध करती थी जिस वजह से बेटी ने मां की हत्या की. हालांकि बेटी ने मां की हत्या किन कारणों से की इस बात को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या सच आरोपी बेटी के कई लोगों से रिश्ते थे. अब इस सवाल से धीरे धीरे पर्दा हटने लगा है.
दरअसल मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक विधवा मां अपने बेटे विक्की और बेटी सोनी के साथ घीवाढार गांव में रहती थी.एक दिन अचानक से सोनी का भाई घर से कहीं चला गया. तब ये बात फैलती है कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है वहीं कोई कहता है कि वो घर से भाग गया था. भाई का अचानक से घर से गायब हो जाने के बाद विधवा मां के साथ सोनी भी भाई की तलाश में यहां वहां भटकती रहती थी. भाई की तलाश में भटक रही सोनी से जब कोई भाई के बारे में उम्मीद भरी बातें करता तो सोनी के मन मे भाई से मिलने की उम्मीद जाग उठती थी.
इस दौरान अकेली लड़की को देख कई लोग उसका फायदा उठाने की कोशिश में लग गए और सोनी से सहानुभूति के दो बोल बोलकर भाई को ढूंढने के बहाने सोनी के करीब आते गए. जो मिलता वो भाई को ढूढ़ने के बहाने सोनी को यहां वहां लेता जाता. मां भी सोनी से ज्यादा अपने बेटे विक्की की तलाश में थी. उसे भी लगता था जो सोनी को अपने साथ ले जा रहा है वो उसके बेटे को ढूंढ़कर जरूर लेता आयेगा. आलम ये था कि सोनी कथित मददगार लोगों के हाथों की कठपुतली बनती गई और मां बेटे के मिल जाने की उम्मीद में सोनी को लोगों के हाथों की कठपुतली बनते हुए देखते रही. यहीं से सोनी के मन में मां के प्रति घृणा पनपने लगा.
मां को बेटी की अस्मत की रत्ती भर भी चिंता नहीं होती देखकर सोनी मन ही मन मां से घृणा करने लगी. इस बीच एक दिन भाई ने खुद फोन कर पंजाब में होने की सूचना दी. इस बीच सोनी कई लोगो के शोषण के बाढ़ 5 लोगों से सम्बन्ध बनाए रखने को मजबूर थी. इसी बीच एक युवक से सोनी का परिचय हुआ जिसने सोनी को सभी मर्दों के गिरफ्त से बाहर निकाला. सोनी को उक्त युवक में कोई अपना दिखा जिसके बाद सोनी और उस युवक में अपनापन बढ़ता गया. जिसका विरोध सोनी की मां और भाई दोनों करने लगे थे. सोनी की माने तो मां की हत्या के दो दिन पहले सोनी के भाई ने फोन कर के सोनी को धमकी देते हुए कहा था कि उस लड़के को छोड़ दो नहीं तो आएंगे तो काट देंगे.
भाई और मां दोनों सोनी के मददगार बने उक्त लड़के से सोनी को अलग होने के लिए डांट लगाते रहते थे. सोनी की मां उस लड़के को लेकर सोनी को हमेशा ताना भी मरती रहती थी. घटना के वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ खाना खाने के दौरान मां ने सोनी को उक्त लड़के को छोड़ने के लिए बोली. जिसको लेकर मां बेटी में झगड़ा होने लगा. इस दौरान मां कुल्हाड़ी लेकर सोनी को मारने दौड़ी. कुल्हाड़ी से अपनी मौत देखकर सोनी अपनी मां के हाथों से छीनाझपटी कर कुल्हाड़ी छीन ली और मां पर हमला कर दिया था. जिसके बाद मां की मौत हो गई.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!