Lok Sabha elections 2024: इंडी गठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट दलों ने उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस में मचा हड़कंप
Advertisement

Lok Sabha elections 2024: इंडी गठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट दलों ने उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस में मचा हड़कंप

Bihar News in Hindi: लोकसभा चुनाव से बिहार में बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है. इसी बीच बिहार इंडी गठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

(फाइल फोटो)

Bihar: Bihar News in Hindi: लोकसभा चुनाव से बिहार में बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है. इसी बीच बिहार इंडी गठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. आरजेडी की सूची से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. 

आरजेडी ने बिना सीट शेयरिंग उतारे 13 उम्मीदवार 

कांग्रेस सीट शेयरिंग के बिना उम्मीदवार उतारे जाने से नाराज है.  आरजेडी ने औरंगाबाद - अभय कुशवाहा,नवादा - श्रवण कुशवाहा, गया - कुमार सर्वजीत, जमुई - अर्चना रविदास, बांका - जयप्रकाश यादव, सारण - रोहिणी आचार्य, उजियारपुर - आलोक मेहता,  पाटलिपुत्र - मीसा भारती, बक्सर - सुधाकर  सिंह, जहानाबाद-  सुरेंद्र यादव, मुंगेर - अनिता महतो, मधुबनी -अशरफ अली फातमी, वैशाली - रामा सिंह की उम्मीदवारी की फाइनल  कर दिया है. 

वहीं, CPI ML ने आरा- सुदामा प्रसाद, काराकाट- राजाराम सिंह, नालंदा- संदीप सौरभ को टिकट दिया है.   CPM ने  खगड़िया - संजय कुशवाहा , तो CPI  ने बेगूसराय से अवधेश राय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की पुश्तैनी सीट से भी उम्मीदवार उतारा गया है.  RJD की नज़र यादव, मुस्लिम और कुशवाहा के वोट बैंक पर है.  लालू की नजर MYK समुदाय के कुल 34 फीसदी वोट बैंक पर है. 

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि महागठबंधन में किसे सिंबल मिल रहा और कौन दे रहा. सीट शेयरिंग की बात सबके सामने नहीं होती है. जल्द ही कांग्रेस की सीट तय हो जाएंगी. 

उनके इस बयान से पहले लालू द्वारा राजद प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाने की बात सामने आ गई है. ये भी तय हो गया है  उनकी दो बेटियां, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य, क्रमश: पाटलिपुत्र और सारण चुनाव लड़ेंगी.

Trending news