Lok Sabha Election 2024: झारखंड़ के सबसे अमीर सांसद हैं जयंत सिन्हा, जानें सबसे गरीब सांसद कौन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2132553

Lok Sabha Election 2024: झारखंड़ के सबसे अमीर सांसद हैं जयंत सिन्हा, जानें सबसे गरीब सांसद कौन?

Lok Sabha Election 2024: हजारीबाग से दूसरी बार चुनाव जीतनेवाले भाजपा के जयंत सिन्हा के पास सबसे अधिक संपत्ति है. पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पास कुल 77.07 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. बीजेपी ने उन्हें हजारीबाग सीट से उतारा था.

जयंत सिन्हा-सुनील सोरेन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हो सकता है कि आने वाले दो महीने के अंदर ही जनता को एक बार फिर से अपना सांसद चुनने का मौका मिल जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 15 दिनों के अंदर चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. 2024 का चुनावी शोरगुल शुरू होने से पहले हम आपको पिछले चुनाव की कुछ किस्से-कहानी बता रहे हैं. ये तो सभी को पता है कि पिछले चुनाव में आई मोदी लहर में विपक्ष पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. झारखंड में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी. झारखंड की 14 में से 12 सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में आई थीं. वहीं एक सीट पर झामुमो और एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी. आज हम आपको झारखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद से परिचित करवाने वाले हैं. 

हजारीबाग से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले जयंत सिन्हा के पास सबसे अधिक संपत्ति है. पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पास कुल 77.07 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. बीजेपी ने उन्हें हजारीबाग सीट से उतारा था. उन्हें 7,28,798 यानी 67.42 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को 2,49,250 यानी 23.06 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस तरह उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 4,79,548 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी थी. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 2019 में झारखंड़ की आई थी 'मोदी सुनामी', सबसे बड़ी और सबसे छोटी हार-जीत पर एक नजर

 वहीं दुमका से बीजेपी के सुनील सोरेन झारखंड के सबसे गरीब सांसद हैं. उनके पास महज 47.37 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. सुनील सोरेन ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को हराया था. उन्हें 4,84,923 यानी 47.26 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को 4,37,333 यानी 42.63 प्रतिशत मत ही हासिल हो पाए थे. इस तरह सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को 47,590 मतों के अंतर से हराया था.

ये भी पढ़ें- 2019 में झारखंड की आधी आबादी ने खत्म किया था सियासी सूखा, संसद पहुंची थीं 2 महिलाएं

पिछले चुनाव में झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बीजेपी सांसद पीएन सिंह के नाम पर दर्ज है. उन्होंने धनबाद सीट की चुनावी पिच पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को क्लीन बोल्ड किया था. उन्होंने झारखंड में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 4 लाख 86 हजार 194 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला खूंटी लोकसभा सीट पर हुई थी. खूंटी में बीजेपी के कद्दावर नेता अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को केवल 1,445 मतों से हराया था. 

Trending news