महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ फाइनल! तेजस्वी आज करेंगे ऐलान, पप्पू यादव को लेकर संशय बरकरार
Advertisement

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ फाइनल! तेजस्वी आज करेंगे ऐलान, पप्पू यादव को लेकर संशय बरकरार

Lok Sabha Election 2024: बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. दोपहर 12:15 पर  राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस होगी.

(फाइल फोटो)

Patna: Lok Sabha Election 2024: बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. दोपहर 12:15 पर  राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस होगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में तेजस्वी यादव, अखिलेश सिंह सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.  RJD लोकसभा चुनाव में 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली है. वहीं, वाम दल ( माले  3, सीपीआई 1, सीपीएम को 1 सीट) 5 सीटों पर लड़ेगा. 

इन सीटों से चुनाव लड़ेगी RJD

RJD औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा या सुपौल, महाराजगंज से चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस को मिली ये सीट
 
कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मधेपुरा या सुपौल, महाराजगंज में चुनाव लड़ेगी.

वाम दल

भाकपा-माले - आरा, काराकाट, नालंदा
सीपीआई: बेगूसराय
सीपीएम: खगड़िया

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश से बातचीत अंतिम दौर में हैं. माना जा रहा है कि वो मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा मिथिलांचल की एक सीट भी उन्हें मिल सकती है.  वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में सब चीज क्लियर हो गया है. 2 घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी.

राजद के इस फ़ॉर्मूले में पप्पू यादव को पूर्णिया सीट की सीट नहीं मिली है. इस सीट से राजद की तरफ से बीमा भारती लड़ते हुए नजर आएंगी. उन्होंने हाल में ही जदयू का साथ छोड़ा है. वहीं, पप्पू यादव ने हाल में ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कराया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो दुनिया छोड़ सकते हैं, लेकिन पूर्णिया नहीं. ऐसे में कांग्रेस के लिए अब पप्पू यादव को मानना मुश्किल हो सकता है.

Trending news