Ambulance Service: 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक रहेगी बंद, वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चालक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2475898

Ambulance Service: 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक रहेगी बंद, वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चालक

Koderma Ambulance Service: कभी भी कहीं भी आपातकालीन परिस्थितियों में काम आने वाली एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक आपको नहीं मिलने वाली है. क्योंकि एंबुलेंस के 20 ड्राइवर और 20 मेडिकल टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 

Ambulance Service: 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक रहेगी बंद, वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चालक

कोडरमाः Koderma Ambulance Service: आपातकालीन परिस्थितियों में आपकी एक कॉल पर सायरन बजाते हुए घटनास्थल तक पहुंच कर आपको इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने वाली 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक आपको नहीं मिलेगी. 108 एम्बुलेंस के चालक वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं. 

एंबुलेंस चालक के हड़ताल पर जाने के कारण सड़क दुर्घटना समेत सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए राज्य के दूसरे अस्पतालों में रेफर होने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ गई है. जिले में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम करने वाले 108 एंबुलेंस के 20 ड्राइवर और 20 मेडिकल टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: चाय की ऐसी तलब की ले गई एक की जान, जानें क्या है पूरा मामला

एंबुलेंस चालकों ने बताया कि पिछले तीन महीने से एजेंसी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण परेशानी बढ़ गई है. दुर्गा पूजा तो किसी तरह गुजर गया, लेकिन दीपावली और छठ अभी बाकी है. बता दें कि जिले में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम करने वाले 108 एंबुलेंस के 20 ड्राइवर और 20 मेडिकल टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 

एंबुलेंस कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण राशन पानी पर भी आफत आ गई है. इसके अलावा 108 एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन कर्मियों ने पीएफ, ईएसआई की सुविधा और इंश्योरेंस को लेकर भी सवाल उठाया है. बहरहाल 108 एंबुलेंस चालको के हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है. इस हड़ता में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को सहनी पड़ेगी. 

इनपुट- गजेंद्र सिन्हा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/jharkhand-local-news और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news