Jharkhand Panchayat Chunav 2022: मतगणना के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1203509

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: मतगणना के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण और आखिरी चरण में पॉलिटेक्निक धनबाद और कॉलेज भूदा में मतगणना जारी रही. पहले चरण में बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत का परिणाम आने लगा है बलियापुर के कर्माटांड़ पंचायत का परिणाम जिला प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया. जिसमें करमाटांड़ पंचायत से करीब 1200 मतों से सुलोचना देवी ने जीत दर्ज की 

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: मतगणना के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रांची: Jharkhand Panchayat Chunav 2022:जामताड़ा के नर्सिंग कॉलेज में चल रहे पंचायत चुनाव के काउंटिंग के दरमियान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. उम्मीदवार अपने समर्थकों के लिए नारेबाजी करने लगे. धीरे-धीरे ये नारेबाजी हंगामे में बदल गई. इस तरह जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. दरअसल जामताड़ा प्रखंड के शहरपुरा पंचायत के उम्मीदवारों के समर्थकों काउंटिंग हॉल के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया में खामी होने की बात कही. 

खामियों के लगाए आरोप
उनका कहना है कि मतदान के दिन बैलट पेपर में मारनेवाले मोहर में रबड़ नहीं थी. बावजूद इसके वोटिंग करा दिया गया. आज काउंटिंग के दिन उन बैलेट पेपरों को रिजेक्ट कर दिया गया. मामले को लेकर लोग हंगामा करने लगे तो प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद शाम तक शांतिपूर्वक मतगणना जारी रही. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण और आखिरी चरण में पॉलिटेक्निक धनबाद और कॉलेज भूदा में मतगणना जारी रही. पहले चरण में बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत का परिणाम आने लगा है बलियापुर के कर्माटांड़ पंचायत का परिणाम जिला प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया. जिसमें करमाटांड़ पंचायत से करीब 1200 मतों से सुलोचना देवी ने जीत दर्ज की 

कई पंचायतों का रिजल्ट आया सामने
निरसा प्रखंड के बैलगाड़िया पंचायत से अलोकी मरण्डी गोबिंदपुर प्रखंड के तिलैया पंचायत सुधीर प्रसाद महतो  मरीचो पंचायत यशोदा देवी बिराजपुर पंचायत से सुभाष चंद्र दास ने जीत दर्ज की वही सभी ने अपने क्षेत्र के विकास करने की बात. खूंटी के तीन प्रखंड की कई पंचायतों का परिणाम सामने आ गया है. खूंटी जिला के तीन प्रखंड में चौथे चरण में वोटिंग हुई. इन तीनों प्रखंड की काउंटिंग मंगलवार का शुरू हुई है. इस दौरान कई पंचायतों का रिजल्ट भी सामने आया है. खूंटी के अड़की प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों में उपरबलालोंग से अमित सिंह मुंडा, विजयी रहे हैं. जयनगर प्रखंड अंतर्गत भाग-8 से जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्मली देवी विजयी हुई है. निर्मला देवी को 11,338 वोट मिला, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश यादव को 4339 वोट मिला. वहीं, कोडरमा भाग संख्या- 5 से महेंद्र प्रसाद यादव विजयी हुए हैं. 

 

 

Trending news