दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसे लेकर जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं.
Trending Photos
Jamshedpur: जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के लिए सरकार की ओर से जारी SOP को लेकर दुर्गा पूजा कमेटी और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. दुर्गा पूजा कमेटी जहां गाइडलाइन को सरकार की तानाशाही बता रही है, तो वहीं जिला प्रशासन ने नियमों का पालन ना करने पर कमेटी को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा पूरे देश में मशहूर है. जमशेदपुर शहर में भी बंगाल की तर्ज पर ही दुर्गा पूजा मनायी जाती है, लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा कई तरह की पांबदियों के बीच मनायी गयी थी. इस बार भी दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है, जिसे लेकर दुर्गा पूजा कमेटी और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, सोनारी में दुर्गा मां की प्रतिमा 26 फीट की बनायी गयी है. जिसका काम रुकवाने के लिए जिला प्रशासन सोनारी पहुंची, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. पूजा कमेटी के लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी और कहा की मूर्ति 3 महीने से बन रही है और सरकार की ओर से गाइडलाइन अब जारी की गयी है.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में कपड़े उतारकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद 2 लोग गिरफ्तार
दरअसल, दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत -
वहीं जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी ने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है. कमेटी के मुताबिक जारी की गयी गाइडलाइन में कुछ ऐसे निर्देश हैं, जिसे पूरा करना मुमकिन नहीं है. कमेटी ने सरकार से गाइडलाइन की त्रुटियों को दूर करने या उसे वापस लेने की मांग की है. जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने कहा की गाइडलाइन में कई दिक्कतें हैं, इससे हिंदू धर्म की आस्था पर चोट लगेगी, लिहाजा इसे वापस लिया जाए, नहीं तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के MGM में अब विदेशों की तर्ज पर मरीजों को मिलेगी सुविधा, 100 बेड का मॉड्यूलर इमरजेंसी वार्ड बनकर तैयार
वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने भी गाइडलाइन की खामियों को दूर करने की सरकार से अपील की है. विद्युत वरण महतो ने कहा की सरकार को गाइडलाइन की खामियों को दूर करना चाहिए और सालों से चली आ रही परंपरा को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, नहीं तो इसका आम लोगों के साथ बीजेपी भी विरोध करेगी.
राज्य सरकार का दुर्गा पूजा के गाइडलाइंस अपत्तिजनक है।राज्य सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए।सनातन धर्म में भोग का विशिष्ट महत्व है।प्रसाद और भोग श्रद्धालुओं के बीच ना बंटे तो अनुष्ठान या यज्ञ पूर्ण नही होता है।@HemantSorenJMM जी पुनर्विचार करें और जनहित में गाइडलाइन जारी करें।
— Bidyut Baran Mahato (@mpbidyutmahato) October 4, 2021
इस बीच जिला प्रशासन ने पूजा कमेटी को सरकार के गाइडलाइन पालन करवाने को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उपायुक्त सूरज कुमार ने साफ कर दिया है की गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बता दें की जमशेदपुर में हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में लगभग 350 पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. लाखों-करोड़ों खर्च कर बनाए गए पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र होते हैं, लेकिन इस बार सब कुछ सूना-सूना है, हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए नियमों का पालन भी जरुरी है. ऐसे में जिला प्रशासन और पूजा कमेटी को बीच का रास्ता निकालना होगा.
(इनपुट: आशीष कुमार तिवारी)