Bihar Weather Today's Update: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदलते नजर आ रहा है. साल के अंतिम महीने दिसंबर में शीतलहर की स्थिति बनते नजर आ रही है, लेकिन अभी भी बिहार में पहले के मुकाबले कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में दिन के समय आसमान साफ रहता है, धूप निकलती है. जिससे लोगों को काफी राहत रहती है, लेकिन शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है. बिहार के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. घना कोहरा के वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राजधानी पटना में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन अभी भी पूर्व के मुकाबले राज्य का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है. जिससे लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का एहसास होने लगेगा. राज्य में शीतलहर की स्थिति बनने लगेगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 दिसंबर को बिहार के कई जिलों में बारिश होने के आसार है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और अधिक ठंड का असर लोगों को सताने लगेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 4 दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव होने के आसार नहीं है. आसमान साफ रहेगा, तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
बिहार में बढ़ते ठंड की स्थिति को देखते हुए, नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को आज रात से खाना दिया जाएगा. सभी को दो-दो कंबल मिलेगा. ताकि ठंड से इन गरीब लोगों को राहत मिले.
पटना नगर निगम द्वारा अभी 29 जगहों पर रैन बसेरा संचालित हैं, जिसमें करीब 5 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की गई हैं. सीसीटीवी कैमरे से हर एक रैन बसेरा की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. रैन बसेरा में चौकी, बेडशीट, कंबल, मच्छरदानी , पेयजल, शौचालय की सुविधा दी जा रही है. (इनपुट-निषेद कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़