Begusarai Police: खोदावंदपुर थाने को जानकारी मिली कि रोसड़ा से बेगूसराय जा रही एक डस्टर कार में गांजा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इस पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई दिलीप कुमार दिवाकर और जिला टेक्निकल टीम ने एसएच-55 पर जांच शुरू की.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 किलो गांजा बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी मेंघौल धर्मगाछी चौक के पास एसएच-55 पर वाहन जांच के दौरान हुई. बरामद सामग्री में एक डस्टर कार, तीन मोबाइल फोन और 19,900 रुपये नकद शामिल हैं.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
खोदावंदपुर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि रोसड़ा से बेगूसराय की ओर एक डस्टर कार में गांजा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई दिलीप कुमार दिवाकर और जिला टेक्निकल टीम ने एसएच-55 पर जांच अभियान शुरू किया. सुबह करीब 9 बजे, उजले रंग की डस्टर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की से 105 किलो गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्करों की पहचान खगड़िया जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले व्यक्तियों के रूप में हुई.
पुलिस तांती (मुख्य तस्कर) - 70 वर्षीय, जंगली मंडल टोला रहीमपुर वार्ड 01 निवासी.
राजा तांती - 30 वर्षीय, मोरकाही थाना अंतर्गत चित्रगुप्त नगर निवासी.
मनोज तांती (कार चालक) - 25 वर्षीय, उसी इलाके के निवासी.
सामान की अन्य बरामदगी
पुलिस ने तस्करों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक स्मार्टफोन के अलावा 19,900 रुपये नकद, आधार कार्ड और वोटर आईडी भी जब्त किए.
प्रेस वार्ता में खुलासा
एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कार्रवाई संगठित तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
प्रशासन की उपस्थिति
कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी प्रीति कुमारी भी मौके पर मौजूद रहीं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं, क्योंकि यह तस्करी का संगठित गिरोह प्रतीत हो रहा है.
सख्त कार्रवाई का संदेश
इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रशासन मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है.
इनपुट - जितेंद्र चौधरी
ये भी पढ़िए- आम्रपाली दुबे ने अपनाया इस्लाम? हिजाब का वीडियो वायरल, जानें सच