BPSC Paper Leak: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को पटना में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आयोग से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग रद्द करने की मांग की.
Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए सोमवार को निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराया. इधर, जन सुराज पार्टी भी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आई है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सोमवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और अभ्यर्थियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि छात्र और युवा से बड़ा मुद्दा कुछ और नहीं हो सकता है. आज यहां सैकड़ों छात्र अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. उन्होंने इसके लिए सिस्टम, माफिया बीपीएससी और कोचिंग माफिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बच्चों की मांग मानी जाए और परीक्षा रद्द हो. उन्होंने कहा कि यह बड़ा खेल हुआ है. पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में व्यापक धांधली हुई है. हमारी मांग है कि 70वीं बीपीएससी का री-एग्जाम हो. उन्होंने छात्रों को भरोसा देते हुए कहा, "मैं अकेला आपकी लड़ाई लड़ूंगा और जहां भी जरूरत हुई मैं धरने पर बैठूंगा. अगर एक दो रोज में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूंगा."
इधर, जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है. पार्टी ने प्रारंभिक परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ पटना में धरना दे रहे छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पेपर लीक से जुड़े हुए लोगों की जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए जिससे छात्रों को अविलंब न्याय मिले.पत्र में यह भी लिखा गया है कि एक ऐसी व्यवस्था बने, जिससे भविष्य में पेपर लीक और दूसरी अनियमितताओं की पुनरावृति पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद जीतन मांझी ने खेला फ्री बिजली और भत्ते का दांव, 9 प्रमुख प्रस्ताव पारित
उल्लेखनीय है कि 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में धरने पर बैठे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को 70वीं परीक्षा की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, जिसके बाद बीपीएससी ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है. आंदोलनरत अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!