घाटशिला के युवा जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू भी मौके पर पहुंचे और दर्जनों स्थानीय युवाओं को जाल और नाव लेकर नदी में शुभम की खोज करवाई लेकिन नदी में तेज बहाव और पानी ज्यादा होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
Trending Photos
घाटशिला : न्यू कालोनी के रहने वाले शुभम भगत ने घाटशिला के अमाईनगर पुल से स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार सुबह छलांग लगा दी. युवक सुभम भगत कल जमशेदपुर से ड्यूटी से वापस आया और घाटशिला स्थित अपने दादा दादी के पास रुक गया. देर शाम मुसाबनी अपने चाचा चाची के यहां भोजन करने आया और भोजन करके रात को वापिस घाटशिला दादा दादी के पास चला गया. परिजनों को पता चला की सुभम ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटना की सूचना घाटशिला थाना को दी गई जहां सूचना पाकर घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो पुलिस बल के साथ अमाईनगर पुल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही घाटशिला के युवा जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू भी मौके पर पहुंचे और दर्जनों स्थानीय युवाओं को जाल और नाव लेकर नदी में शुभम की खोज करवाई लेकिन नदी में तेज बहाव और पानी ज्यादा होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
कर्ण सिंह ने विधायक रामदास सोरेन को बोकलर गालूडीह स्थित बैरेज के फाटक को बंद करवाकर पानी के बहाव कम करने का आग्रह किया लेकिन युवक शुभम के शव को नही खोजा जा सका है. वहीं घटना की सूचना पाकर घाटशिला एसडीएम सत्यवीर रजक के द्वारा जमशेदपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. अब एनडीआरएफ की टीम घाटशिला पहुंचकर अपने तकनीक और कौशल से नदी में छलांग लगाए सुभम के शव को खोजने का प्रयास करेगी.
घटना के बाद अमाईनगर पुल पर शुभम के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. इधर स्थानीय मछुवारे और गोताखोर भी अपने स्तर से नदी के युवक शुभम भकत के शव को खोजने का प्रयास कर रही है.
इनपुट- रणधीर कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- Haldi ke Upay: हल्दी के यह उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, चारों तरफ बरसेगा पैसा, आएगी जीवन में खुशहाली