BSEB Bihar Board 10th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा कल यानी गुरुवार से आयोजित हो रही है.
BSEB Bihar Board 10th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा कल यानी गुरुवार से आयोजित हो रही है. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 94 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी डिटेल.
बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 38 जिलों 1585 केंद्र बनाए है. इस साल परीक्षा में सबसे अधिक छात्राएं शामिल होंगी. इस बार मैट्रिक परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियां 49,609 अधिक शामिल है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा कल यानी 15 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. इस दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जूता-मोजा पहनने की अनुमति नहीं है.
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कम से कम 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं
वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 1.30 बजे तक सेंटर पहुंच जाएं.
परीक्षा में लेट आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यदि आप किसी भी वजह से परीक्षा केंद्र पर लेट पहुचेंगे तो आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
वहीं परीक्षा देने जाने से पहले अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूर रख लें. इसे वेरिफिकेशन के वक्त आपसे मांगा जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़