Bihar Sakshamta Result 2024: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने फीसदी टीचर पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2180147

Bihar Sakshamta Result 2024: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने फीसदी टीचर पास

Bihar sakshamta result: 29 मार्च को जारी परीक्षाफल के अनुसार, कुल 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण रहे हैं, जिन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा. 

सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी

Bihar sakshamta result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से सक्षमता परीक्षा प्रथम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है. 1,48, 845 शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 139010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 93.39 फीसदी शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, 9835 शिक्षक अनुतीर्ण हुए है. 29 मार्च की रात 12:00 के बाद शिक्षक https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.

इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों में हिन्दी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52 फीसदी है. उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 19,317 शिक्षकों में से 16,575 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 85.81 फीसदी है. बांग्ला विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88% है.

यह भी पढ़ें: BSEB 10th Result Live: 30 मार्च को जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट! देखें ताजा अपडेट

29 मार्च को जारी परीक्षाफल के अनुसार, कुल 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण रहे हैं, जिन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा. उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को "विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पांच (05) परीक्षाओं में से एक (01) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षक वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन पर क्लिक कर अपना परीक्षाफल दिनांक-29.03.2024 की रात्रि 12:00 बजे के बाद देख सकते हैं.

रिपोर्ट: निषेद

 

Trending news