Jagdeep Dhankhar Lauds CM Nitish Kumar: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे समानीकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की और राज्य में विकास की दिशा में उनके योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है और राज्य विकास के रास्ते पर अग्रसर है.
Trending Photos
VP Dhankhar lauds Bihar CM Nitish Kumar: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे समानीकरण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. हालांकि, उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि "जब मैं सांसद था, तब आपके मुख्यमंत्री केंद्र सरकार में मंत्री थे. उनके नेतृत्व में राज्य में काफी कुछ हासिल किया गया है."
उपराष्ट्रपति ने की सीएम नीतीश की तारीफ
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यह भी याद दिलाया कि 1990 में जब देश में वित्तीय संकट था, तो भारत ने अपनी सोने की रिजर्व को विदेशी बैंकों के पास गिरवी रखा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमारे अतीत से कुछ महत्वपूर्ण सबक लिया है, और उन्होंने अपने नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
बिहार की कानून-व्यवस्था की सराहना
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिहार में कानून-व्यवस्था में सुधार की तारीफ की और इसे बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा, ""यह कोई छोटी बात नहीं है. ऐसा लगता है कि बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव वापस आ गया है, जो ज्ञान का बड़ा केंद्र था."
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षों में देश में भ्रष्टाचार की संस्कृति का खत्म होना एक बड़ा कदम है. अब भारत को दुनिया सम्मान की नजर से देख रही है. हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे और जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देंगे."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!