FIR दर्ज करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, मोतिहारी पुलिस का ऐप और वेबसाइट लॉन्च
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590304

FIR दर्ज करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, मोतिहारी पुलिस का ऐप और वेबसाइट लॉन्च

Bihar News बिहार के मोतिहारी में अब आपको किसी भी मामले की शिकायत करने के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. दरअसल मोतिहारी पुलिस अब ऑनलाइन हो गई है.

मोतिहारी पुलिस का ऐप और वेबसाइट लॉन्च

मोतिहारी: बिहार की पुलिस अब डिजिटल हो गई है. कुई जिलों में पुलिस के पास अपना वेबसाइट या ऐप भी है पर उस पर उपलब्ध सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिला रही है. ऐसे में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक शानदार पहल किया है. जिसके बाद अब देश और दुनिया के किसी कोने से मोतिहारी के किसी भी थाने में एफआईआर या सनहा दर्ज करवाया जा सकेगा. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आज मोतिहारी पुलिस का ऐप और वेबसाइट लांच किया है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि motihari police.bihar.gov.in वेबसाइट और ऐप के लॉन्च हो जाने के बाद अब थाना के चक्कर लगाने से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी. अब ई सनहा के माध्यम से घर बैठे खोए सामानों का सनहा दर्ज कराया जा सकेगा. अब अपने एफआईआर का ऑनलाइन अनुसंधान की प्रगति कोई भी जानकारी ले सकता है. साथ ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज ,मोतिहारी SP के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट , पासपोर्ट सत्यापन, किरायेदार का सत्यापन,मोस्ट वांटेड, गुप्त सूचना, पुलिस मित्र, सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी आम लोग दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Jail: 'अगर छात्रों की आवाज उठाना गुनाह है तो मुझे जेल जाना मंजूर...' प्रशांत किशोर ने जमानत लेने से किया इनकार

स्वर्ण प्रभात मोतिहारी एसपी बनने से पहले जब गोपालगंज के एसपी थे तब उन्होने वहां पर भी गोपालगंज जिला पुलिस का वेबसाइट और ऐप को लांच किया था. जिसका लोगो को खूब फायदा मिल रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात के इस शानदार पहल से अब मोतिहारी में लोगों को थाना का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सकेगा. बता दें कि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार जिले की पुलिस को बेहतर करने के लिए प्रयोग रहे हैं. इसी कड़ी में ठंड में आधी रात को भी जिले की सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करते हुए नजर आते हैं.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news