Motihari News: पुलिस ने 28 नवंबर की आधी रात को ऑन ड्यूटी रेलवे गेटमैन को कथित शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में रेलवे द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट आ गई है.
Trending Photos
Motihari News: मोतिहारी में ऑन ड्यूटी रेलवे गेटमैन की गिरफ्तारी मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. डीआरएम द्वारा गेटमैन के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के लिए गेटमैन का ब्लड सैंपल कोलकाता भेजा गया था. रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि नहीं होने के बाद रेलवे यूनियन अब गेटमैन को सम्मानित करने की तैयारी के साथ ही मोतिहारी एसपी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि 28 नवंबर की आधी रात को जितना थानाध्यक्ष ने ऑन ड्यूटी रेलवे गेटमैन को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
जितना थानाध्यक्ष के अनुसार. रात्रि गश्ती के दौरान जब गश्ती गाड़ी निकली तो रेल फाटक बंद था. गेटमैन को गेट खोलने के लिए कई बार बोला गया, लेकिन गेटमैन ने गेट नहीं खोला था. जब उसके पास जाकर कारण पूछा तो उसके बोलने पर शराब की गंध महसूस की गई. ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई. वहीं आरोपी गेटमैन ने खुद को निर्दोष बताया था. गेटमैन ने जितना थानाध्यक्ष पर ही काफी गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- Buxar News: चौकीदार खुद बना जज, महिला को खंभे से बांधा और दी तालिबानी सजा
गेटमैन पवन कुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए लिखा था कि पुलिस उसपर दबाव बना रही थी कि वो गेट खोल दे. गेट नहीं खोलने पर उसे झूठा केस बनाकर गिरफ्तार किया गया. 10 बार उससे ब्रेथ एनेलाइजर पर फूंकवाया गया था तब भी शराब की पुष्टि नहीं होने पर स्प्रिट लगाकर फूंकवाया गया था. अब इस मामले में डीआरएस द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट भी आ गई है. रेलवे की रिपोर्ट में भी गेटमैन के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. इस रिपोर्ट से सवाल उठता है कि क्या शराबबंदी कानून का पुलिस दुरुपयोग कर रही है. क्या इस कानून के तहत लोगों को झूठा फंसाया जा रहा है. अब ये भी देखना होगा कि इस रिपोर्ट पर जितना थानाध्यक्ष पर क्या कार्रवाई होती है.
रिपोर्ट- पंकज कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!