Giridih News: दामोदर यादव की हत्या से ग्रामीणों में उबाल, सड़कों पर भारी प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569613

Giridih News: दामोदर यादव की हत्या से ग्रामीणों में उबाल, सड़कों पर भारी प्रदर्शन

Jharkhand News: प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गुस्से से भरी भीड़ उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. पुलिस ने इस मामले में अब तक बड़ी कार्रवाई की है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

Giridih News: दामोदर यादव की हत्या से ग्रामीणों में उबाल, सड़कों पर भारी प्रदर्शन

गिरिडीह: गिरिडीह के कबरीबाद-माइंस के पास रहने वाले दामोदर यादव की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. धारदार हथियारों से किए गए हमले के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाए गए दामोदर यादव की मौत हो गई. इस घटना ने गांववालों को गुस्से से भर दिया और उन्होंने मुफस्सिल थाना के पास सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस निर्मम हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, और युवा इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं. उन्होंने थाना के पास मुख्य सड़क जाम कर दी है, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. मुफस्सिल थाना के पास एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गुस्से से भरी भीड़ किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं है. पुलिस ने अब तक इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद लगातार छापेमारी कर पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि दामोदर यादव की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई. लगभग 20-25 हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला किया. इस नृशंस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन लोग न्याय की मांग को लेकर एकजुट हैं. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. हालांकि, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं कि सभी आरोपियों को फांसी दी जाए. इस घटना ने न केवल गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र में अपराध और न्याय पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को किस तरह से हल करता है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कितना सफल होता है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़िए - आधी रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी, जदयू ने कहा- भविष्य से न खेलें, वरना..

Trending news