Jharkhand Crime: छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में 1 गिरफ्तार, पुलिस रडार पर पूर्व पार्षद और 4 अन्य लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569801

Jharkhand Crime: छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में 1 गिरफ्तार, पुलिस रडार पर पूर्व पार्षद और 4 अन्य लोग

Ranchi News: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में कन्या विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी और उनके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

 

छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में 1 गिरफ्तार, पुलिस रडार पर पूर्व पार्षद और 4 अन्य लोग

Jharkhand Crime: रांची: झारखंड की राजधानी रांची में छात्राओं के साथ छेड़खानी और गलत तरीके से छूने के मामले में पुलिस की दबिश अब उन लोगों पर भी देखने को मिल रही है जो कहीं न कहीं आरोपी को आश्रय देने और उसे बचाने की कवायद में जुटे थे. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस तरह के मामले में पुलिस के रडार पर एक पूर्व पार्षद सहित 4 लोग और हैं, जिनके खिलाफ पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है. राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में कन्या विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी और उनके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे 3 हाइवा ट्रक में अपराधियों ने लगाई आग

पुलिस के रडार पर पूर्व पार्षद और 4 अन्य लोग 
रांची के हिंदपीढ़ी के नाला रोड के रहने वाले जसीम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जसीम ने मो. फिरोज को आश्रय दिया था और उसे सहयोग कर रहा था. मामले में पुलिस के रडार पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पूर्व पार्षद के साथ 4 अन्य लोग भी हैं.  हो सकता है कि आने वाले दिनों में उन पर भी पुलिस दबिश देखने को मिले. 

ये भी पढ़ें: रेलवे कराएगी एक साथ कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन,इस दिन से शुरू हो रहा भारत गौरव ट्रेन

लापरवाही के कारण कई पुलिसकर्मी निलंबित
हालांकि, कन्या विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जा चुका है, उन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप था. 

इनपुट - कामरान जलीली

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news