Indian Railway: भारतीय रेलवे 5 जनवरी से भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही है, जिसके माध्यम से सफर करने वाले यात्री एक साथ कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे. इस ट्रेन से सफर करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के साथ भोजन और होटल में ठहरने की सुविधा भी दी जाएगी.
Trending Photos
Indian Railway: पटना: अगर आप कम खर्चे में देश के विभिन्न ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है. भारतीय रेल नए साल में भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही है, जो राजधानी पटना से होकर जाएगी. आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है. आईआरसीटीसी ऐप पर लोग आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन से आप भारत के विभिन्न ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ कर सकेंगे. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि यह ट्रेन 5 जनवरी को झरसुंडा से खुलेगी. इस ट्रेन से यात्री 12 रात और 13 दिन की यात्रा सब्सिडी रेट पर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: रांची में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे 3 हाइवा ट्रक में अपराधियों ने लगाई आग
भोजन, यात्रा और ठहरने की व्यवस्था
ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन, धार्मिक स्थल पर घूमने के लिए बस की व्यवस्था होगी. ठहरने वाले स्थल पर होटल की भी व्यवस्था की जाएगी. पूरी यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को 24330 रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें: पटना का प्यार पाकर खुश हो गया बॉलीवुड का बैडमैन, कहा- हो गया दिल गार्डन-गार्डन
कई ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन कर सकेंगे यात्री
इसके अलावा यात्री को द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर में यात्रियों को दर्शन का मौका मिलेगा. सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा के दर्शन, नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हुए 17 जनवरी को यह ट्रेन वापस लौट आएगी.
इनपुट - सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!