Motihari News: मोतिहारी में भी बारात की शक्ल में छापामारी करने पहुंची इनकम टैक्स की टीम चौथे दिन यानी चौठारी के दिन वापस लौट गई है. अमूमन किसी भी विवाह के चौथे दिन चौठरी का रस्म होती है. चौठरी के दिन ही शादी की पूरी रस्म खत्म हो जाती है.
Trending Photos
Motihari IT Raid: बिहार और नेपाल बॉर्डर पर स्थिति रिपुराज ब्रांड चावल निर्माता फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी पूरी हो गई है. इनकम टैक्स के अधिकारी बीते 4 दिनों तक छापेमारी करते रहे और आज यानी मंगलवार (10 दिसंबर) को फैक्ट्री से चली गई. चार दिनों तक भारी भरकम टीम के साथ छापामारी करने वाली इनकम टैक्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आने की वजह से कयासों और चर्चाओं का बाजार गर्म है. मोतिहारी से मुजफ्फरपुर तक के इनकम टैक्स के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपुराज चावल फैक्ट्री पर चार दिनों तक चले छापेमारी में इनकम टैक्स के हाथ बहुत कुछ लगा है. बताया जाता है कि रिपुराज ने अपने वास्तविक आय व्यय का लेखा जोखा रिमोट क्लाउड सर्वर पर छुपाकर रखा हुआ था जो इनकम टैक्स के हाथ लग गया है. इनकम टैक्स की फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने दिल्ली के एक कंपनी की मदद से पासवर्ड को डिकोड करने में कामयाब हो गई है. रिपुराज के गुप्त लेखा जोखा का अब वास्तविक लेखा जोखा से मिलान पटना इकाई ने शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- थानाध्यक्ष ने जिसे बताया था शराबी, रेलवे की जांच में नहीं मिली अल्कोहल, देखें मामला
रिपुराज फैक्ट्री में छापामारी के बाद करीब दो हजार पन्ने में कम्पनी से जुड़े कागजातों का ज़िरोक्स के साथ ही पेन ड्राइव में कई डाटा भी इनकम टैक्स की टीम अपने साथ लेती गई है. इनकम टैक्स के टीम में महिला पुरुष अधिकारियों के अलावा फारेंसिक एक्सपर्ट्स भी शामिल थे. इधर रिपुराज के डायरेक्टर रिपु रमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी कंपनी इनकम टैक्स की पूरी सहयोग कर रही है. जिस प्रकार से चार दिनों तक रिपुराज से जुड़े करीब पन्द्रह जहगो पर 150 इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापामारी हुई, उसे उत्तर बिहार की अब तक की सबसे बड़ी रेड बताया जा रहा है.
बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने बारात की शक्ल में रिपुराज से जुड़े 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. फैक्ट्री में पूरे चार दिन तक छापेमारी चली. कुछ जगहों को छोड़कर अन्य जगहो पर छापेमारी खत्म हो गई थी. रिपुराज से जुड़े सफेदपोश लोगों के निजी एकाउंट में पैसा लेनदेन की बात भी सामने आ रही हैं.
रिपोर्ट- पंकज कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!