Jharkhand News : अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1558122

Jharkhand News : अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है

अमित शाह देवघर पहुंचे के बाद सीधे बाबा बैद्यानाथ के मंदिर में पहुंचे और बाबा का अभिषेक करने के साथ ही पूजन-दर्शन भी किया. अमित शाह के साथ मंदिर में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे.

Jharkhand News : अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है

देवघर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद विजय संकल्प रैली में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ अब जनता आपको हटाने के लिए तैयार बैठी है. अब वो दिन दूर नहीं कि प्रदेश की जनता अपने अधिकारों के लिए बीजेपी को चुनेगी. रैली में शामिल होने से पहले अमित शाह ने पहले इफको के नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया.

राज्य में बढ़ रही घुसपैठियों की संख्या
अमित शाह ने इफको ग्राउंड में विजय संकल्प रैली के दौरान कहा कि झारखंड में वोट बैंक की राजनीति हो रही है. राज्य में विकास ना के बराबर हो रहा है और साथ ही घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों की संख्या 35 फीसदी से 24 फीसदी रह गई है.

मंदिर में 35 मिनट की पूजा अर्चना
अमित शाह देवघर पहुंचे के बाद सीधे बाबा बैद्यानाथ के मंदिर में पहुंचे और बाबा का अभिषेक करने के साथ ही पूजन-दर्शन भी किया. अमित शाह के साथ मंदिर में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे. अमित शाह ने करीब 35 मिनट तक मंदिर में रहकर बाबा की पूजा की. इसके बाद अमित शाह मैहर गार्डन के लिए निकल गए. वहां के बाद इफको के नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने  रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़िए-  सम्राट चौधरी ने कहा 'बउआ हैं तेजस्वी यादव, डेढ़ साल की उम्र में थे करोड़पति', सियासी हंगामा शुरू

Trending news