PM Modi In Darbhanga: दरभंगा में पीएम मोदी का दौरा, बिहार में दूसरे AIIMS की रखी जाएगी नींव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2511479

PM Modi In Darbhanga: दरभंगा में पीएम मोदी का दौरा, बिहार में दूसरे AIIMS की रखी जाएगी नींव

PM Modi In Darbhanga: बिहार के दूसरे AIIMS का निर्माण शोभन बाईपास पर 1700 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस AIIMS में आईसीसीयू (ICU), क्रिटिकल केयर, सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक और प्रसूति विभाग सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

 

PM Modi In Darbhanga: दरभंगा में पीएम मोदी का दौरा, बिहार में दूसरे AIIMS की रखी जाएगी नींव

PM Modi In Darbhanga: बिहार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे. बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां दो एम्स अस्पताल होंगे. शोभन स्थित निर्माण स्थल पर शिलान्यास की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. प्रशासन और एसपीजी (SPG) ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर छह हेलीपैड और सात अस्थाई सड़कों का निर्माण भी किया गया है.

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए भाजपा नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि दिल्ली के बाद बिहार का यह सबसे बड़ा एम्स दरभंगा में बनने जा रहा है. यह मिथिलांचल के विकास में एक अहम कदम होगा और इस दिन को मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह एम्स मिथिलांचल के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा. संजय सरावगी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री और चिराग पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) सरकार मिथिलांचल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस एम्स का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण शोभन बाईपास पर 1700 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह एम्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आईसीसीयू (ICU), क्रिटिकल केयर, सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक और प्रसूति विभाग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. केंद्र सरकार ने इस एम्स के निर्माण की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दी है और ई-टेंडर के माध्यम से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह परियोजना मिथिलांचल के लिए एक नई स्वास्थ्य क्रांति लेकर आएगी और यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़िए-  पंकज चौधरी ने झारखंड में एनडीए की जीत का किया दावा, एकता पर दिया जोर

Trending news