Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2581670
photoDetails0hindi

नए साल में खेसारी लाल यादव लेकर आ गए रशियन! देखिए फोटो

खेसारी लाल यादव न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि एक ब्लॉकबस्टर सिंगर भी हैं. खेसारी लाल यादव अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं. फैन्स  इनके गानों को बेहद पसंद करते हैं और उनकी सराहना करते है.

खेसारी लाल यादव

1/7
खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि एक ब्लॉकबस्टर सिंगर भी हैं. खेसारी लाल यादव अपनी मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं. फैन्स  इनके गानों को बेहद पसंद करते हैं और उनकी सराहना करते है. हाल ही में रिलीज हुए उनके गाना रशियन आयेगी आएगी की सफलता इसका सबूत है.

नया गाना अब यूट्यूब पर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा

2/7
नया गाना अब यूट्यूब पर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा

दरअसल, यूट्यूब पर आए दिन किसी न किसी भोजपुरी सिंगर के नए से लेकर पुराने वीडियो ट्रेंड होते रहते हैं. खेसारी लाल यादव का एक नया गाना अब यूट्यूब पर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है.

खुशबू तिवारी ने भी रशियन आयेगी आएगी मे अपनी आवाज़ दी

3/7
खुशबू तिवारी ने भी रशियन आयेगी आएगी मे अपनी आवाज़ दी

इस म्यूजिक सॉन्ग को 31 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को रिलीज किया गया. इसके साथ यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भोजपुरी स्टार के साथ-साथ खुशबू तिवारी ने भी रशियन आयेगी आएगी मे अपनी आवाज़ दी है. 

रशियन आएगी भोजपुरी गाना

4/7
रशियन आएगी भोजपुरी गाना

रशियन आएगी भोजपुरी गाना को जीएमजे - ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन - भोजपुरी (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. बता दें कि इस गाने का ऑडियो फॉर्मे 23 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को रिलीज किया जा चुका है. 

रोज-रोज रशियन आयेगी!

5/7
रोज-रोज रशियन आयेगी!

इस गाने में खेसारी लाल यादव कहते हैं कि जो तुम छोड़कर जाओगी, तो रोज-रोज रशियन आयेगी! इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, गाना बहुत ही अच्छा है, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

इस गाने में रशियन डांसर

6/7
इस गाने में रशियन डांसर

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि खेसारी लाल यादव ने इस गाने में रशियन डांसर संग डांस किया है. रशियन आयेगी म्यूजिक वीडियो में रशियन लड़िकयों के साथ धमाल कर दिया है.

दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा

7/7
दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा

रशियन आयेगी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने काम किया है. इस जोड़ी ने बहुत ही कमाल का डांस किया है. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.