Bihar Today's Weather Update: बिहार में ठंड का कहर बढ़ गया है, लगातार सर्द पछुआ हवा बढ़ने से राज्य में कनकनी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 2 से 3 दिनों में गिरावट आएगी, जिससे ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है.
बिहार में उत्तर पश्चिमी हवाओं और बादलों के कारण बीते दिन सोमवार को दिन का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. मौसम विभाग में मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक यही हाल रहेगा. शीतलहर चलने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
पटना मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बिहार के कई जिलों में ठंड ने लोगों को कंपा दिया, राजधानी पटना में दिन का तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी.
हालांकि, दिन में बादल और हवा चलने से ठंड का अहसास ज्यादा रहा, सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
सोमवार को राज्य के 33 शहरों में अधिकतम तापमान गिरा, जबकि 27 शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. बीते दिन सबसे ठंडा शहर सहरसा रहा, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, डेहरी राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
शेखपुरा में पिछले कई दिनों से चल रही रुक-रुककर पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दिया है. पछुआ हवा के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
ठंड से जहां एक तरफ आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. ठंड के बढ़ते सितम के बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से आम लोगों ने नगर परिषद पर सवाल खड़े किए हैं.
लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से पछुआ हवा चलने से तापमान में तेजी से गिरावट हुई है साथ ही कनकनी भी बढ़ गई है, लेकिन अभी तक नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि ठंड के बावजूद भी नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किया है. जबकि ठंड से बचने के लिए लोग चंदा कर लकड़ी खरीद अलाव का सहारा ले रहे हैं. (इनपुट - शिवम कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़