Muzaffarpur News: दरभंगा के मब्बी से चार दिनों से गायब किसान सलाहकार का डेड बॉडी मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. पुलिस ने हत्या की एंगल से मामले की जांच शुरू की है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: दरभंगा के मब्बी से चार दिनों से गायब एक किसान सलाहकार का डेड बॉडी आज मुजफ्फरपुर में मिला है. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन सड़क के किनारे किसान सलाहकार का डेड बॉडी संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा करवाई गई है. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के भटगामा मोड़ के समीप का है, जहां की लोगों की नजर सड़क किनारे एक डेड बॉडी पर पड़ा. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ें: युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर संगीन आरोप लगाकर काट लिया नस, एनकाउंटर की भी धमकी
4 दिन पहले गुमशुदगी का मामला हुआ था दर्ज
मामले की जांच पड़ताल के बाद मृतक व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी निवासी 45 वर्षीय किसान सलाहकार अजय सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान सलाहकार के परिजन ने चार दिन पूर्व दरभंगा जिला के मब्बी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
मृतक किसान सलाहकार का कर रहा था काम
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आज बेनीबाद थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद बेनीबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की और जांच के क्रम में यह जानकारी मिली की मृतक अजय सिंह मूल रूप से दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव का रहने वाला था. फिलहाल वह दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र में रहकर किसान सलाहकार का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुखिया हत्याकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तारी, अन्य लोगों की तलाश जारी
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, बीते चार दिनों से वह घर से लापता था. जिसको लेकर किसान सलाहकार के परिजनों की मब्बी थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन इस बीच आज उनका डेड बॉडी बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!