Jharkhand Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव बना हेमंत सोरेन के गले की फांस, आप और कांग्रेस को लेकर कंफ्यूजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2598339

Jharkhand Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव बना हेमंत सोरेन के गले की फांस, आप और कांग्रेस को लेकर कंफ्यूजन

Jharkhand Politics: दिल्ली में हो रहा विधानसभा चुनाव झारखंड के मुख्यमंत्री के गले का फांस बनते जा रहा है. दरअसल उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल या कांग्रेस किसे अपना समर्थन दे इस बात को लेकर द्वंद में है.

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

रांची: दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव ने झारखंड में सत्ताधारी दलों को दुविधा में डाल दिया है. एक तरफ जेएमएम झारखंड में कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम की तारीफ कर रहे हैं और दिल्ली को लेकर फिलहाल दुविधा वाली स्थिति बता रहे हैं. वही झारखंड बीजेपी के नेता दिल्ली में भी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. दिल्ली की जनता उनके काम से खुश रहती है. वो आम आदमी के लिए सोच रहे हैं. वो इंडिया गठबंधन के हिस्सा हैं हालांकि कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

महुआ माजी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ऑल इंडिया लेवल पर बना था लेकिन, कई स्टेट के अपने समीकरण होते हैं. दिल्ली को लेकर कई प्रश्न उठ रहे हैं कुछ लोग आप को समर्थन दे रहे हैं कुछ कांग्रेस को कर रहे हैं. जेएमएम ने दिल्ली को लेकर अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. सीएम सबके साथ मिल बैठ कर निर्णय लेंगे. हम तो चाहेंगे इंडिया गठबंधन मजबूत हो हमारी पार्टी झारखंड में कांग्रेस का साथ है इसलिए ऐसे में बहुत दुविधा होती है. इंडिया गठबंधन में रहना है , मजबूती देना है. सीएम हेमंत सोरेन बहुत सुलझे तरीके से निर्णय लेते हैं.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि  चुनाव का समय तो जनता को मूल्यांकन करना है. अगर केजरीवाल के कुछ काम की सराहना होती है तो ज्यादा आलोचना भी होती है. जनता को तय करना है. दिल्ली में पूर्वांचल और झारखंड के जो जनमानस हैं वैसे लोगों का समर्थन मिलेगा हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का वहां जनाधार है. हमने झारखंड में जो काम किया है उसका भरोसा लोगों को है. कांग्रेस दिल्ली में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. ये पहला अवसर नहीं है जब हम आम आदमी पार्टी के सामने मुकाबले में हैं. हम पंजाब में लड़े , हरियाणा में लड़े  और अब दिल्ली में लड़ रहे हैं. ये भी सच है कि लोकसभा चुनाव के हम सीट शेयरिंग के साथ चुनाव लड़े.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को निजी जमीन पर भी अनशन की अनुमति नहीं, पंडाल उठा ले गई पुलिस

बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने कहा दिल्ली जा कर देखें 10 साल पहले जो गड्ढे थे वो आज भी हैं. 10 साल से दिल्ली का विकास ठप है. कुछ लुभावने ऑफर देकर एक क्लास के लोगों को बरगला कर वहां पर आपदा पार्टी सत्ता में आई है. इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा और वहां बीजेपी की सरकार बनेगी. झारखंड की जो भूमिका पार्टी के नेता सुनिश्चित करेंगे उसमें झारखंड के लोग जुटेंगे.

इनपुट- कुमार चंदन

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news