Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2598505
photoDetails0hindi

Bihar News: दबंगों का खौफ खत्म करने के लिए तो पुलिस जब्त कर ली गाड़ी, फिर निकाल दी बारात

Bettiah Police: बेतिया में पुलिस ने दबंगों का खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने अनोखा कदम उठाया है. दरअसल बेतिया में बीते कल दबंग पिनु ने शिवपूजन महतो का पिस्टल के दम पर अपहरण कर लिया था.

1/5

पुलिस ने पिनू की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई. जो देर रात से पिनु के कई ठिकानो पर छापमार चुकी है. लेकिन अभी तक पिनू की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद पुलिस ने बेतिया शहर से पिनु के खौफ के खत्म करने के लिए उसकी फॉर्च्यूनर उठा ली है.

2/5

फॉर्च्यूनर को शहर के हर एक चौक चौराहे से घूमाते हुए मुफस्सिल थाना लाया गया है. बेतिया शहर में पहली बार पुलिस की पीनू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखनो को मिली है. पुलिस पहले क्रेन से फॉर्च्यूनर को उठाया फिर जेसीबी से फॉर्च्यूनर को उठा शहर में घूमाते हुए थाना पहुंची.

3/5

बेतिया एसपी शौर्य सुमन इस पूरे मामले को देख रहें है. एसपी का कहना है कि किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर से समझौता नहीं किया जाएगा. पिनु को पुलिस हर हाल में गिरफ्तार करेगी. पिनु की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है.

4/5

एसडीपीओ विवेक दीप पिनु की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहें है. बता दें यह मामला तूल पकड़ लिया है. इस अपहरण कांड में बेतिया पुलिस भी लगातार मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि बिहार में सुशासन की राज है.

5/5

देर रात से ही तीनों की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तीनों के नहीं मिलने पर उसके फॉर्च्यूनर को उठा ली है और फॉर्च्यूनर का बरात निकाल दी है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी