Muzaffarpur News: आरोपी के पास से अवैध तरीके से बनाए गए रेलवे का करीब 40 तत्काल व आरक्षित टिकट बरामद किए गए हैं. इन टिकटों को वह जरूरतमंद यात्रियों से मूल्य दाम से 300-400 रुपये अधिक लेकर बेच रहा था.
Trending Photos
Railway Police: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन में टिकटों में दलाली को रोकने के लिए खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी रेलवे पुलिस की ओर से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास के करीब 40 अवैध टिकटें भी बरामद हुई हैं. मुजफ्फरपुर के RPF इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर से दलाल संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी संजीत पंडित साइबर कैफे के नाम से एक कैफे चलाता है
आरोपी के पास से अवैध तरीके से बनाए गए रेलवे का करीब 40 तत्काल व आरक्षित टिकट बरामद किए गए हैं. इन टिकटों को वह जरूरतमंद यात्रियों से मूल्य दाम से 300-400 रुपये अधिक लेकर बेच रहा था. उसके पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल भी बरामद किए गए है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए सोनपुर भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: जेएसएससी दफ्तर के बाहर हंगामा, हिरासत में आत्मदाह की कोशिश करने वाला छात्र
हाल ही में रेलवे द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में मुंबई मंडल में RPF ने रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत दलाली के 10 मामले दर्ज किए, जबकि नवंबर 2022 में 8 मामले दर्ज किए गए थे. उपरोक्त अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और नवंबर 2023 में इन दलालों से 3,78,747/- रुपये मूल्य के 179 टिकट भी जब्त किए गए.
रिपोर्ट - मणितोष कुमार