Bihar Politics: बिहार को केंद्र सरकार की ओर से तीसरी बार केंद्रीय करों में दोगुना हिस्सा मिला है. इसी पर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को ऐतिहासिक राशि प्रदान की है, जिससे राज्य के आधारभूत संरचना निर्माण और कल्याणकारी योजनाओं को नई गति मिलेगी.
Trending Photos
Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को ऐतिहासिक राशि प्रदान की है, जिससे राज्य के आधारभूत संरचना निर्माण और कल्याणकारी योजनाओं को नई गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि बिहार को केंद्रीय करों में मिलने वाली राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है. जुलाई 2024 से केंद्र सरकार द्वारा बिहार को हर माह 8,960 करोड़ रुपये की राशि मिल रही थी, जिसे अब 2025 में बढ़ाकर 17,403 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को यह सबसे बड़ी राशि प्राप्त हुई है और यह तीसरी बार है जब बिहार को केंद्रीय करों में दोगुना हिस्सा मिला है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे लोग, बारिश, कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी
जयराम विप्लव ने कहा "डबल इंजन सरकार से बनेगा विकसित बिहार, केंद्र के सहयोग से हर मुश्किल होगा पार." जयराम विप्लव ने कहा कि यह बढ़ी हुई राशि राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और इससे राज्य के विभिन्न आधारभूत ढांचे और कल्याणकारी योजनाओं में तेजी आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक केंद्रीय करों का समायोजन मार्च माह में किया जाता था, लेकिन एनडीए सरकार ने 2021-22 से पूरे वर्ष समायोजन का कार्य शुरू किया, जिससे राज्यों को समुचित राशि समय पर मिल रही है.
बिहार को पिछले बजट में मिला 66,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज
इसके अलावा जयराम विप्लव ने पिछले बजट में बिहार को 66,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का उल्लेख करते हुए कहा कि इस राशि से विभिन्न परियोजनाओं में निवेश किया जा रहा है. इससे राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में तेजी आई है.
उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं
बिहार को उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में भी केंद्र सरकार से विशेष योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इन योजनाओं के तहत राज्य में उद्योगों का विस्तार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. इन योजनाओं से राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे.
बिहार को विकास के नए आयाम होंगे प्राप्त
जयराम विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार के इस सहयोग से बिहार को विकास के नए आयाम प्राप्त होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार इस राशि का सही दिशा में उपयोग कर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगी. यह सहयोग बिहार के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
ये भी पढ़ें: Good News: दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नीतीश सरकार ने जारी किए ₹245 करोड़, जल्द शुरू होगा काम
अंत में, जयराम विप्लव ने यह भी कहा कि बिहार की विकास यात्रा में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य का भविष्य उज्जवल है और हम सब मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!