Jharkhand Naxal Attack: भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इस बीच नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया.
Trending Photos
Jharkhand Naxal Attack: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 21 दिसंबर, 2023 गुरुवार की रात करीब दस बजे (Jharkhand Naxal Attack) गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया (Jharkhand Naxal Attack) गया है.
मालूम रहे की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया. साथ ही घटनास्थल को बैनर और पोस्टरों से पाट (Jharkhand Naxal Attack) दिया है.
पटरी उड़ाए जाने के बाद इन ट्रेनों को कई स्टेशनों में रात को रोक दिया गया
18478 - योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस - मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गई.
18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गई.
12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गई.
12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस - राउरकेला में खड़ी की गई.
12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गई.
12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गई.
12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस - राउरकेला में रात में खड़ी की गई.
12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - टाटा में रात में खड़ी की गई.
रिपोर्ट: आनंद प्रियदर्शी