पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की कल होगी भाजपा में रीएंट्री, पोस्टर और बैनरों से पटा रांची
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594602

पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की कल होगी भाजपा में रीएंट्री, पोस्टर और बैनरों से पटा रांची

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास फिर से सक्रिय राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. शुक्रवार को वे भाजपा में शामिल होंगे. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी. उसके बाद से आलाकमान ने रघुबर दास को लेकर बड़ा फैसला लिया था. 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की कल होगी भाजपा में रीएंट्री, पोस्टर और बैनरों से पटा रांची

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास की कल शुक्रवार को भाजपा में रीएंट्री होने जा रही है. पिछले साल के अंत में उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद से कयासबाजी तेज हो गई थी कि उनकी झारखंड भाजपा में फिर से एंट्री हो सकती है. अब यह साफ हो गया है कि शुक्रवार को वे झारखंड भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झारखंड भाजपा में उनकी क्या भूमिका होगी, लेकिन जब आलाकमान ने उन्हें फिर से भाजपा में शामिल कराया है तो फिर उनके पावर को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए. 

READ ALSO: 2025 में 225 सीटें जीतेगा एनडीए, छात्रों पर लाठी चलाना कही से भी उचित नहीं: चिराग

रघुबर दास रांची के भाजपा कार्यालय मे पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वही पार्टी नेताओं द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर रघुवर दास की पार्टी में अभिनन्दन का बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है. शुक्रवार को जमशेदपुर से हजारों की संख्या मे नेता और कार्यकर्ता रांची रवाना होंगे एवं रघुवर दास की पार्टी मे पुनः वापसी के गवाह बनेंगे. 

पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि रघुवर दास एक कार्यकर्ता से लेकर राज्यपाल रह चुके हैं. झारखण्ड की राजनीति में उनकी फिर से वापसी हो रही है, जिससे पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं मे काफी उल्लास है. उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीति में बीजेपी के नए अध्याय की शुरुआत होगी. 

सत्तारूढ़ दल की ओर से इस पर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. मंत्री राधा कृष्ण किशोर कहते हैं, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ये मान चुका है कि  जितने भी एक्सपेरिमेंट किए गए चाहे वो आसाम से मुख्यमंत्री को बुलाना हो, केंद्रीय मंत्री को बुलाना हो, सब फेल हो गए. इसलिए रघुबर दास जी को फिर से लाया जा रहा है. अब वे कितना कामयाब होते हैं, ये भाजपा से पूछने की जरूरत है. 

READ ALSO: पता चल गया... सुबह-सुबह सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए थे?

राधा कृष्ण किशोर ने कहा, जब ये शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा को ले आए तब भी हमें कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा, अभी 10-15 वर्षों तक हेमंत सोरेन की सरकार को कोई डिगा नहीं सकता है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news