Bihar Crime: बिहार में एक्सिस बैंक से एक करोड़ लूटकर भागा दिल्ली, कर रहा था गार्ड की नौकरी, ऐसे पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1988393

Bihar Crime: बिहार में एक्सिस बैंक से एक करोड़ लूटकर भागा दिल्ली, कर रहा था गार्ड की नौकरी, ऐसे पकड़ा गया

Axis Bank Robbery Case: आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार से नेपाल भाग गया था. उसके बाद उसने दिल्ली में आकर नौकरी की तलाश शुरू की. उसे गार्ड की नौकरी भी मिल गई थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Axis Bank Robbery Case: बिहार के लालगंज में स्थित एक्सिस बैंक में एक करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दिल्ली से कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार पुलिस से बचने के लिए आरोपी दिल्ली भाग गया था. आरोपी का नाम मणिकुमार है, जिसे दिल्ली के जनपथ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिल्ली में चांदनी चौक स्थित ज्वेलरी मार्केट में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है. 

उत्तरी जिले की डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ पुलिस को सूचना मिली कि लाल किले के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है. संदिग्ध को चांदनी चौक की ज्वैलरी मार्केट में भी रेकी करते हुए देखा गया है. साथ ही उसे गार्ड की वर्दी में भी देखा गया है. स्पेशल स्टॉफ पुलिस टीम के एसीपी धर्मेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर राज मालिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने पार्किंग एरिया से लेकर कई मकानों में उसकी तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- Jamui News: बिहार में सामने आया नया घोटाला! जमुई में फर्जी टीचर दिखाकर करोड़ों रुपये की हेरफेर

आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ मनी (40) के तौर पर हुई. मामले की पड़ताल और आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बिहार में एक्सिस बैंक में एक करोड रुपए की लूट का मास्टरमाइंड है. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से पता किया तो पता चला कि आरोपी ने 1 अगस्त को वैशाली के लालगंज इलाके में एक्सिस बैंक से एक करोड रुपए की लूटकर भागा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- Patna News: 5 राज्यों का रिजल्ट आते ही नीतीश कुमार और अमित शाह की होगी मुलाकात, जानें क्या है कारण

आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार से नेपाल भाग गया था. उसके बाद उसने दिल्ली में आकर नौकरी की तलाश शुरू की. उसे गार्ड की नौकरी भी मिल गई थी. दिल्ली में वह किसी मकान में नहीं रहता था, ताकि पुलिस उस तक नही पहुंच सके. डीसीपी ने बताया कि 29 नवम्बर को आरोपी को संदिग्ध हालात के घूमते हुए देखा गया था. सूचना के आधार पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया गया और बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 

रिपोर्ट- नसीम अहमद

Trending news