Trending Photos
मुंगेर : मुंगेर के सूरज हत्याकांड में अब तक 7 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, इसमें से 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और 2 की तलाश अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है.
14 वर्षीय छात्र की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी
बता दें कि यह मामला मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहट पाटम का है. जहां एक 14 वर्षीय छात्र की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी थी. छात्र का शव क्षत-विक्षत अवस्था में उसके घर से 3 किलोमीटर दूर चिरैयाबाद पहाड़ के जंगलों में मिला था. मृतक लड़का अपने दोस्तों के साथ इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए निकला हुआ था. जिसके बाद रविवार को उसकी लाश मिली. हत्या के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है.
घटना के बाद इलाके में कई थाने की पुलिस कर रही है कैंप
इस हत्याकांड में गांव के ही बड़ईचक पाटम निवासी साहिल के हाथ होने की आशंका को लेकर लोगों ने साहिल के पिता शंभू मंडल के घर और मेडिकल दुकान पर जमकर पथराव किया तथा बाइक सहित अन्य समान को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस बवाल से आसपास के ग्रामीण काफी डरे एवं सहमे हुए हैं. घटना के बाद से पाटम में कई थाने की पुलिस लगातार कैंप कर रही है.
हत्या में शामिल दोषियों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों की मानें तो फूलहट पाटम निवासी विपिन यादव के पुत्र सूरज कुमार जो उच्च विद्यालय पाटम में नौवीं का छात्र था, उसका अफेयर गांव के ही एक डीएवी की छात्रा से चल रहा था. पुलिस हत्या के बाद सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक के पिता विपिन यादव एवं चाचा विशाल कुमार ने हत्या में शामिल दोषियों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
हत्या के आरोपी 5 नामजद गिरफ्तार 2 फरार
नया रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई 14 वर्षीय सूरज की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने पिता विपिन यादव के आवेदन पर सात नामजदों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल 5 नामजदों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. दो अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रामसूरत राय के बयान से बिहार में सियासी हलचल, RJD ने दी डाली ये नसीहत