Murder in Munger: घटना की जानकारी तीन बजे सुबह मृतक की बहन को तब हुई जब वह शौच के लिए निकली थी. उन्होंने देखा कि उनका भाई खेत में मृत पड़ा है, और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि गमछे से गला दबाकर कर हत्या की गई. बताया जाता है कि मृतक के फुफेरी बहन का दूसरे लोगों से अवैध संबंध था
Trending Photos
मुंगेर : Murder in Munger:धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने युवक का शव घर के पास वाले खेत से बरामद किया. मृतक बरमसिया गांव निवासी स्व0 रामविलास कोड़ा का 20 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव कुमार था. मृतक की मां पूसन देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के चार लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात उनके बेटे की हत्या की गई. परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों के नाम लेकर उन पर आरोप लगाए हैं. पुलिस, हर पहलू पर गौर कर रही है.
ये भी हो सकती है हत्या की वजह
घटना की जानकारी तीन बजे सुबह मृतक की बहन को तब हुई जब वह शौच के लिए निकली थी. उन्होंने देखा कि उनका भाई खेत में मृत पड़ा है, और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि गमछे से गला दबाकर कर हत्या की गई. बताया जाता है कि मृतक के फुफेरी बहन का दूसरे लोगों से अवैध संबंध था. युवक इस बात का लगातार विरोध करता रहता था. इसलिए वह गांव के कुछ लोगों के नजरो में खटक रहा था. पुलिस इस एंगल से भी मामले को देख रही है.
परिवार ने लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 11 अप्रैल को ब्रह्मदेव कुमार पर कातिलाना हमला किया जा चुका है. मृतक की मां ने बताया कि उस समय मेरे बेटे ने किसी तरह बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर घटना में शामिल लोगों का नाम बताया था. उन्होंने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उन्हें शक है कि गांव के रामबली कोड़ा, गौतम कोड़ा, राजबीर कुमार, बजरंगी कोड़ा एवं विजय कोड़ा ने मिलकर मेरे पुत्र की हत्या की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़िएः Tap-Water Scheme: नल-जल योजना का नहीं मिल रहा ग्रमीणों को लाभ, 8 महीने से बेकार पड़ी टंकी