यात्रीगण ध्यान दें, विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, बिहार से दिल्ली रूट की इन ट्रेनों का बदला समय
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें, विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, बिहार से दिल्ली रूट की इन ट्रेनों का बदला समय

Indian Railway: सियालदह एवं गोरखपुर तथा हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन का एक महीने से अधिक अवधि का विस्तार मिला है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग पर ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी है. 

यात्रीगण ध्यान दें, विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, बिहार से दिल्ली रूट की इन ट्रेनों का बदला समय

पटना: Indian Railway: भारतीय रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है. हालांकि यह बदलाव स्थाई है. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार जाती है. भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनस के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस दिनांक 1, 4 और 7 जुलाई, 2022 को भागलपुर से रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस दिनांक 2, 5 और  8 जुलाई, 2022 को आनंद विहार टर्मिनस से रद्द रहेगी.

ये है सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल का टाइम
जानकारी के मुताबिक, सियालदह एवं गोरखपुर तथा हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन का एक महीने से अधिक अवधि का विस्तार मिला है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग पर ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी है. गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल के चलाने के लिए बढ़ाए गए समय के अनुसार अब 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को भी किया जाएगा. 

ये है ट्रेन का रूट
सियालदह से यह ट्रेन रात के 11 बजकर 55 बजे खुलकर अगले दिन शाम पांच बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 04, 11, 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को भी किया जाएगा. गोरखपुर से यह समर स्पेशल ट्रेन शाम सात बजकर पांच मिनट बजे खुलकर अगले दिन दोपहर सवा एक बजे सियालदह पहुंचती है. यह स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते चलाई जा रही है.

हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का टाइम
वहीं गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब  3, 10, 17, 24 और  31 जुलाई को भी किया जाएगा. हावड़ा से यह ट्रेन रात 12 बजकर मिनट बजे खुलकर उसी दिन सवा दो बजे दोपहर को रक्सौल पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 03, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को भी किया जाएगा. रक्सौल से यह ट्रेन 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे हावड़ा पहुंचती है. यह स्पेशल ट्रेन का रूट झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते का है.

यह भी पढ़िएः Sand crisis: झारखंड में गहराया बालू संकट, जल्द खुल सकते हैं स्टॉक यार्ड, 34 से 40 हजार रुपए प्रति हाइवा मिल रहा बालू

Trending news