बिहार बनेगा टेक्सटाइल उद्योग का हब, शाहनवाज हुसैन बोले- बांग्लादेश को देगा टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1210564

बिहार बनेगा टेक्सटाइल उद्योग का हब, शाहनवाज हुसैन बोले- बांग्लादेश को देगा टक्कर

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि 26 मई 2022 को बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 को कैबिनेट से मंजूरी मिली और इसकी लॉचिंग के लिए भी उन्होंने स्वीकृति दी है.

(फाइल फोटो)

पटना: 8 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 लॉन्च करेंगे. टेक्सटाइल और लेदर उद्योग के लिए बिहार सबसे अनुकूल डेस्टिनेशन है और बिहार देश का बड़ा टेक्सटाइल हब बनेगा. बांग्लादेश और वियतनाम को अगर टेक्सटाइल प्रक्षेत्र में देश को कड़ी टक्कर देनी है तो बिहार ही दे सकता है. ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. 

8 जून को सीएम नीतीश करेंगे लॉंच
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 को लेकर बहुत उम्मीदें हैं. पहली बार ऐसा लग रहा है कि देश भर के टेक्सटाइल और लेदर प्रक्षेत्र के लोगों की मंशा बिहार में निवेश की है. हमने देश की बेहतरीन पॉलिसी बनाई है. इसमें बिहार में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत से प्रावधान किए गए हैं जिसकी मुक्कमल जानकारी 8 जून 2022 को मिलेगी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसकी लांचिंग होगी.

बिहार के लोगों की उम्मीद
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि 26 मई 2022 को बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 को कैबिनेट से मंजूरी मिली और इसकी लॉचिंग के लिए भी उन्होंने स्वीकृति दी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इथेनॉल पॉलिसी के बाद अब टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी बिहार के लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं. 

'बिहार निवेश के लिए बेहतर मौका'
उन्होंने कहा कि पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही बहुत सी टेक्सटाइल और लेदर कंपनियों ने संपर्क किया है और ऐसा लग रहा है कि ये कंपनियां बिहार को निवेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रुप में देख रही हैं.

तेजी से हो उद्योग की स्थापना
उन्होंने कहा हमारे पास पर्याप्त जमीन है. मुख्यमंत्री ने बंद चीनी मिलों की और अन्य 2800 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को दी है. उन्होंने कहा कि हमारा इरादा ये भी है कि बिहार आने वाले टेक्सटाइल कंपनियों को प्लग एंड प्ले सुविधाओं के साथ जमीन या जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि उद्योगों की स्थापना तेज गति से हो.

बता दें बिहार टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 की लॉंचिंग 8 जून को पटना के अधिवेशन भवन में सुबह 10.30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी ताकत इसकी प्रशिक्षित श्रमशक्ति है. उन्होंने कहा कि तिरुपुर, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़ समेत देश के तमाम टेक्सटाइल कंपनियों में ज्यादातर कुशल या अर्धकुशल कामगार बिहार के ही हैं इसलिए बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग की सफलता की गारंटी सबसे ज्यादा है. ऐसे भी इस सेक्टर में कम पूंजी में ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है.

सिर्फ बेचिए नहीं, बनाईए भी बिहार में
उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी 14 करोड़ है लेकिन जो भी कंपनियां बिहार में निवेश करेगी उसे देश के पूर्वोत्तर राज्यों समेत नेपाल, भूटान जैसे कई पड़ोसी मुल्कों की करीब 54 करोड़ की आबादी का बड़ा बाजार मिलेगा. इसलिए बिहार में अपने उत्पाद बेचने वाली कंपनियों को हमने कहा है कि सिर्फ बेचिए नहीं, बनाईए भी बिहार में.

अब लौट के आईए बिहार में
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी हमने एक नारा और दिया है कि अब लौट के आईए बिहार में. ये उनके लिए है जो बिहार से हैं और देश के उन्य हिस्सों में या विदेशों में बड़ा कारोबार कर रहे हैं, बड़े उद्योगपति बनकर बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं.

पीएम मोदी के सपने को करेंगे पूरा: शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने  कहा कि हम सबने मिलकर ठान ली है कि बिहार में उद्योग और रोजगार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना पूरा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा औद्योगिक बिहार देखना चाहते हैं, वो हकीकत में तब्दील होगा.

Trending news