Agnipath Protest: दरभंगा से लंबी दूरी की ट्रेनें हुई शुरू, सवारी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1227674

Agnipath Protest: दरभंगा से लंबी दूरी की ट्रेनें हुई शुरू, सवारी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद

 (फाइल फोटो)
  1. दरभंगा: अग्निपथ स्कीम के बाद बिहार में फैले हिंसा के बीच अब हालात सुधरने लगे हैं. बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर पिछले 5 दिनों से दरभंगा से भी तमाम ट्रेनें रद्द कर दी गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. लेकिन आज से लंबी दूरी की कई गाड़ियां दरभंगा से शुरू हो गई है. इन ट्रेनों के चलने से लोगों को बड़ी सुविधा मिली है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
  2. स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं एवं लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं, पैसेंजर ट्रेन फिलहाल शुरू नहीं हुई है, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू होने के साथ ही अब लोगों में आशा जगी है कि जल्द ही अन्य ट्रेनें भी बहाल हो जाएगी.
  3. वही रेलवे परिसर में गश्त कर रहे जीआरपी प्रभारी ने स्टेशन परिसर में गश्त लगाने लगी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां किसी भी तरह की  कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.  
  4. रेल के ना चलने पर लोगों ने निराशा जताई और इसे ही अपनी लाइफलाइन बताया. इस दौरान उन्होंने ऑटो चालने को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. 
  5. रेलवे ने रद्द की हैं ट्रेने 
  6. अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेन संचालन फिर बाधित हुआ और सोमवार को 600 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं. रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रभावित 612 ट्रेन में से 602 ट्रेन रद्द की गई, जिसमें 223 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन तथा 379 यात्री ट्रेनें शामिल हैं. चार मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया. सबसे अधिक प्रभावित जोन पूर्व मध्य रेलवे था, जिसका मुख्यालय हाजीपुर में है और इसमें सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय और धनबाद डिविजन शामिल हैं. इस जोन में, लगभग 350 ट्रेन रद्द रही जिनमें इससे गुजरने वाली ट्रेन भी शामिल हैं. 
  7.  
  8.  

Trending news