भोजपुरी सिनेमा जगत में आकांक्षा पुरी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद की जा रही है. वहीं, इससे पहले पवन सिंह के साथ आकांक्षा पुरी जलवा बिखेर चुकी हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं.
इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और आकांक्षा पुरी की दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. लोगों को यह गाना इन दिनों काफी पसंद आ रहा है.
पवन सिंह मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
आकांक्षा पुरी के फैंस इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गाना 'तुझे ना देखूं तो चैन' एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी नजर आ रही हैं.
गाने में पवन सिंह आकांक्षा के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं और खूब डांस भी करते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह और आकांक्षा की केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने में आकांक्षा पुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पवन सिंह का अंदाज भी देखने लायक है.
पवन सिंह वाला गाना टिप्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने के वीडियो में पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने आवाज दी है, रौशन सिंह विश्वास ने इसके बोल लिखे हैं और प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़