Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2563405
photoDetails0hindi

इस भोजपुरी एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर! करती हैं स्टेज शो

बिहार में सोनपुर मेले की डांसर वायरल गर्ल काजल को करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्म ऑफर की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की तरफ से बॉलीवुड में काम करने का ऑफर. इस बारे में काजल एक इंटरव्यू में बताती हैं कि करण जौहर से 3 से 4महीने पहले उनकी मुलाकात हुई थी.

1/7

बिहार में सोनपुर मेले की डांसर वायरल गर्ल काजल को करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्म ऑफर की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की तरफ से बॉलीवुड में काम करने का ऑफर. इस बारे में काजल एक इंटरव्यू में बताती हैं कि करण जौहर से 3 से 4महीने पहले उनकी मुलाकात हुई थी. बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

काजल को शुरू से डांस का शौक

2/7
काजल को शुरू से डांस का शौक

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. काजल को शुरू से डांस का शौक था. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में काजल काम कर चुकी हैं. 

भोजपुरी दर्शक काजल को खूब पसंद करते हैं

3/7
भोजपुरी दर्शक काजल को खूब पसंद करते हैं

काजल थिएटर के साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भी खूब काम करती हैं. काजल की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. भोजपुरी दर्शक काजल को खूब पसंद करते हैं.

काजल वायरल गर्ल के नाम से मशहूर

4/7
काजल वायरल गर्ल के नाम से मशहूर

सोनपुर मेले में लगे थिएटर में काजल इन दिनों डांस कर रही हैं. सोनपुर मेले में लगे थिएटर का काम खत्म होने के बाद वह बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए मुंबई जाएंगी. काजल वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हैं. 

काजल ने भोजपुरी भाषा हमने सीख ली

5/7
काजल ने भोजपुरी भाषा हमने सीख ली

काजल 17 साल की उम्र से शादी और अन्य प्रोग्राम में डांस कर रही हैं. वायरल गर्ल काजल को देखने के लिए सोनपुर मेले में लोग पहुंच रहे हैं. भोजपुरी में काम करने के लिए काजल ने भोजपुरी भाषा हमने सीख ली है.

आजमगढ़ जिले से थिएटर में पहली बार काम

6/7
आजमगढ़ जिले से थिएटर में पहली बार काम

रिपोर्ट के अनुसार, काजल को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से थिएटर में पहली बार काम करने को मिला था. इसके बाद से यह सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी जारी है.

'मोहर नईहर के' में काजल ने काम किया

7/7
 'मोहर नईहर के' में काजल ने काम किया

बता दें कि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ 'मोहर नईहर के' में काजल ने काम किया है. काजल आने वाले वक्त में नीलकमल सिंह के साथ भी किसी प्रोजेक्ट में काम कर सकती हैं.