Pawan Singh Song: पवन सिंह का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते है यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 'दिल लेके भाग जाइबे' गाने में पवन सिंह पुराने रंग में नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह अपने पुराने रंग में लौट आए हैं. वह अब लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब वह पूरी तरह से सिनेमा जगत में काम पर लग गए हैं. काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद पवन सिंह का पहला गाना सड़िया बुलूकिया जब रिलीज हुआ तो फैन्स दिवाने हो गए. अब एक और गाना उन्होंने जारी किया. जो धमाल मचा रहा है.
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'दिल लेके भाग जाइबे' में पवन सिंह और आस्था सिंह की जोड़ी नजर आ रही है. इस जोड़ी ने म्यूजिक वीडियो में कमाल का काम किया है. आस्था और पवन सिंह ऑनस्कीन कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने 'दिल लेके भाग जाइबे' के जरिए पवन सिंह खुद को म्यूजिक वीडियो में लव और धोखा से बचाते दिखाई दे रहे हैं. पूरे गाने की स्टोरी लाइन इसी थीम पर है.
'दिल लेके भाग जाइबे' इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसके लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखा है. जबकि म्यजिक सरगम आकाश ने दिया है. यह गाना टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 27 जून, 2024 को अपोलड किया गया है. इस गाने पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:तेरी चाहत इतनी थी कि किसी और को चाहने की चाहत ना रही!,डिंपल सिंह ने शेयर की तस्वीरें
एक यूजर ने लिखा कि जियो माटी के लाल जियो किसको किसको अच्छा लगा ये गाना. ट्रेंडिंग फाड़ दा हो, जय जवान. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि जिओ शेर इसी दिन का तो इंतजार कर रहे थे. क्या जादू है भैया के आवाज मे बहुत सुन्दर सांग. एक और यूजर ने लिखा कि तोहार नईखे कोनो जोड़ तू बेजोड़ बाड़ा हो. जय हो पवन सिंह.
यह भी पढ़ें:निरहुआ चुनाव भले हार गए, लेकिन यहां जलवा है कायम, बन गया रिकॉर्ड!