आरा-बक्सर मुख्यमार्ग बंद, हादसे में एक की मौत, गुस्साए लोग सड़क पर उतरे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613227

आरा-बक्सर मुख्यमार्ग बंद, हादसे में एक की मौत, गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

Road Accident in Arrah: भोजपुर जिले के आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जामकर दिया. 

आरा-बक्सर मुख्यमार्ग बंद

Arrah Road Accident: आरा में गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर स्थित पासवान चौक के पास 23 जनवरी, दिन गुरुवार तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, बाइक पर बैठा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने घटनास्थल के पास सड़क जामकर जमकर बवाल मचाया.

सड़क जाम की वजह से आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर करीब दो घंटे के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जिसकी सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज सड़क जाम को हटवाया. बताया जा रहा है कि धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला अनुज कुमार उर्फ भोलू दुबे पिता आनंद दुबे जिनके परिवार आरा के मौला बाग में रहता है. वह युवक अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था. तभी पासवान चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसको अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बाद भी बड़ी ट्रैकों का बेलगाम गति से यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाओं के लोग शिकार हो रहे हैं. आक्रोशित लोग प्रशासन के नहीं पहुंचने से भी काफी नाराज दिखे और जमकर हंगामा किया. 

यह भी पढ़ें:'खतरा में बा झारखंड...यूपी...बिहार', टुनटुन यादव का खुला ऐलान!

मृतक अनुज दुबे उर्फ भोलू दुबे अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था तभी या घटना घटी गई. हालांकि, जिस ट्रक से यह दुर्घटना हुई है उस ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. दुर्घटना के बाद सड़क जामकर रहे ग्रामीण रामजी पासवान ने कहा कि नो एंट्री लगने के बावजूद भी इस मार्ग से बड़ी गाड़ियों का तेज रफ्तार से परिचालन बेधड़क होता है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

रिपोर्ट: मनीष सिंह

यह भी पढ़ें:'वो मेरे साथ गं...', भोजपुरी सिंगर का सेना से भगोड़ा घोषित जवान पर यौन शोषण का आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news