बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1412164

बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

Bagalpur News: घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि तुरंत उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है

भागलपुर में नाव पलटने से 6 लोग डूब गए.

भागलपुर: भागलपुर में बुधवार की शाम गंगा नदी में एक डेगी नाव पलट गई. हादसे में नाव पर सवार एक ही परिवार के छह लोग डूब गए, जिनकी तलाश जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी मेला देखने जा रहे थे. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कलबलिया धार के पास हुई. सभी लोग नाव पर सवार होकर अभिया मेला देखने जा रहे थे, जहां काली पूजा को लेकर मेला लगा हुआ है. घटना की पुष्टि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की है.

3 लोगों का शव बरामद
घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था. दो घंटे में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव बरामद किया गया है. वहीं, एक लोग गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया है. अभी भी दो लोग लापता हैं. देर रात हो जाने के कारण एसडीआरएफ टीम को भी पता नहीं चल रहा है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

इधर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. हादसे में एक ही परिवार के छह लोग गंगा नदी में डूब गए, जिसमें तीन लोग की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. हालांकि घटना के बाद कलवलिया धार स्थित घाट पर लोगों की भीड़ काफी तादात में जुट गई है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि घटना के घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. वहीं, नवगछिया एसपी ने पुष्टि की है कि एक ही परिवार के छह लोग मेला देखने जा रहे थे, जहां पर डेंगी नाव पलटने से हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

सीएम ने जताया दुख
इधर, घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना दुःखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि तुरंत उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है.'

(इनपुट-अजय कुमार)

Trending news