बालू कारोबारी को मुखिया के बेटे ने उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2381917

बालू कारोबारी को मुखिया के बेटे ने उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

Mukhiya Son Killed Sand Trader: बांका टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सदर अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. शव को देखकर युवक की मां और भाभी जोर-जोर से रोने लगीं.

बालू कारोबारी को मुखिया के बेटे ने उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

बांका: बांका जिले के सदर प्रखंड के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी के बेटे टुनटुन महतो पर बालू कारोबारी भैरव सिंह (32 वर्ष) की हत्या का आरोप लगा है. मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना में मौत बता रही है. बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

मृतक के परिवार के अनुसार टुनटुन महतो ने भैरव को दो दिन से अपने घर बुलाया था, ताकि वह बालू के पैसे का हिसाब कर सके. बुधवार को भैरव अपने एक मित्र के साथ टुनटुन के घर गया. वहां पहुंचने के बाद टुनटुन ने भैरव के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके मित्र को धमकी देकर भगा दिया. भैरव की पिटाई की सूचना मिलने पर उसके परिवारवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भैरव की लाश टुनटुन के घर से कुछ दूर पर फेंक दी गई थी. साथ ही पड़ोसी ने सड़क पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भैरव को सदर अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में शव को देखकर भैरव की मां और भाभी रोने लगीं. परिजनों ने आरोप लगाया कि टुनटुन ने भैरव को अपने घर बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे मरने की हालत में सड़क पर फेंक दिया.

परिजनों का कहना है कि भैरव ट्रैक्टर से बालू डंप करता था और किसी बात को लेकर टुनटुन से उसका विवाद हो गया था. टुनटुन पर भैरव का ट्रैक्टर पकडने और उसकी दो बाइक जब्त करने का आरोप भी लगाया गया. परिजनों ने कहा कि टुनटुन ने इसी विवाद को हल करने के बहाने भैरव को बुलाया और उसकी हत्या की. टुनटुन महतो पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. दो जनवरी को भी उसके खिलाफ अपहरण और फायरिंग के आरोप लगे थे. साथ ही सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिलने के बाद बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी और टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. डॉक्टरों का कहना है कि युवक ने शराब पी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, जिससे पुलिस असमंजस में है.

ये भी पढ़िए- Aaj ka rashifal 2024: आज इन चार राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान हनुमान, अन्य राशियां जानें अपना हाल

 

Trending news