Security for Ram Temple: अयोध्या में बन रहा राम मंदिर तेजी से आकार ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल (2024) भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि राम मंदिर के सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF करेगी.
Trending Photos
Ram Mandir Latest News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंपी जा सकती है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ (CISF) के डीजी और कई बड़े आधिकारियों ने राम मंदिर (Ram Temple) का दौरा किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CISF मंदिर के उद्घाटन से पहले सुरक्षा की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर ले सकती है. मोदी सरकार का कहना है कि अगले साल 2024 में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा.
CISF को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
मंदिर की सुरक्षा में सैन्य ताकतों के अलावा नई तकनीकी की भी मदद ली जाएगी. राम मंदिर परिसर में सैनिकों के अलावा एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को इस लिहाज से तैयार किया जा रहा है कि मंदिर में बिना इजाजत परिंदा भी पर न मार सके. जहां मंदिर के गर्भगृह की सुरक्षा का ख्याल सीआरपीएफ रखेगी. वहीं, बाहर का पुलिस (UP Police) मोर्चा संभालेगी. सैन्य रूप में ही नहीं बल्कि राम मंदिर को पूरी तनीकी सुरक्षा के दायरे में रखा जाएगा.
3 सालों से चल रहा काम
करीब पिछले 3 सालों से मंदिर का निर्माण कार्य पूरी गति के साथ चल रहा है. इसके साथ ही अब मंदिर अपना वास्तविक आकार लेने लगा है. साल 2020 में 5 अगस्त के दिन पीएम मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दरवाजे, खिड़की और फर्श का काम इस साल 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. साल 2024 में 15 जनवरी या मकर संक्राति के बाद कभी भी भागवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है. इसके बाद मंदिर को आम भक्तों के लिए खोला जा सकता है. मंदिर का थीम पूरा धार्मिक रखा गया है. मंदिर निर्माण में वास्तुकारों के अलावा संत और महंतों से भी परामर्श लिया जा रहा है.