BJP की आज बड़ी बैठक, 12 राज्यों के नेता गुवाहाटी में बनाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति
Advertisement
trendingNow11768171

BJP की आज बड़ी बैठक, 12 राज्यों के नेता गुवाहाटी में बनाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति

BJP Guwahati Meeting:  पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता भी जल्द ही ऐसी बैठक करेंगे. 

BJP की आज बड़ी बैठक, 12 राज्यों के नेता गुवाहाटी में बनाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति

BJP Guwahati Meeting News: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में पार्टी की एक अहम बैठक होने जा रही है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाने के लिए गुरुवार (6 जुलाई 2023) को गुवाहाटी में बैठक करेंगे.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के सांसद तथा विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे.

बीजेपी की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कालिता ने बताया कि दिन भर चलने वाली क्षेत्रीय समिति की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार रात पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई.

महा जन संपर्क अभियान’ पर भी होगी चर्चा
कालिता ने कहा कि बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जून में एक महीने तक चलाए गए ‘महा जन संपर्क अभियान’ के प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में हैं कितनी सीटें?
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीट हैं, जिनमें असम में सबसे ज्यादा 14 सीट हैं. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा में दो-दो सीटें हैं, जबकि मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम में एक-एक सीट है.

पूर्वी राज्यों में पश्चिम बंगाल में 42 सीट, बिहार में 40 सीट, ओडिशा में 21 और झारखंड में 14 सीट हैं. बैठक में मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है.

अन्य राज्यों के लिए भी जल्द होंगी बैठकें
बीजेपी के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता सात जुलाई को नई दिल्ली में और दक्षिणी राज्यों के नेता आठ जुलाई को हैदराबाद में मुलाकात करेंगे.

(इनपुट – न्यूज एजेंसी: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news