Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में नई सरकार का गठन, भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Advertisement
trendingNow11482462

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में नई सरकार का गठन, भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Gujarat Ministers List: भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) लगातार दूसरी बार गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुजरात के राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ

Gujarat CM Oath Ceremony: गुजरात (Gujarat) में नई सरकर का गठन हो गया है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने आज गांधीनगर में आयोजित समारोह में गुजरात के सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. गुजरात के गांधीनगर में सीएम के शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्याथ, बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.

भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ

बता दें कि शपथ लेने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. आज शपथ लेने के बाद से गुजरात के सीएम के तौर पर भूपेंद्र पटेल का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्य में उनके नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गुजरात में बीजेपी ने अब तक की सबसे ज्यादा सीट दर्ज करके सरकार बनाई है.

ये विधायक बने मंत्री

जान लें कि गांधीनगर में आज सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम सोलंकी, बचूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी हलपति, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंतसिंह राजपूत आज गुजरात में शपथ लेने के बाद मंत्री बन गए हैं.

गुजरात में BJP की रिकॉर्डतोड़ जीत

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी ने कुल 182 विधानसभा सीटों में से 156, कांग्रेस ने 17, आप ने 5 और अन्य उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. गुजरात में बीजेपी की यह लगातार 7वीं विजय है. भूपेंद्र पटेल ने बीते शुक्रवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आज गुजरात में नई सरकार का गठन हो गया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news