Baba Siddiqui: बाबा सिद्दीकी ने कहा कि कुछ फैसले दर्दनाक होते हैं. लेकिन फिर भी ऐसे फैसले लेने पड़ते है. सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस का एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी रहे थे.
Trending Photos
Mumbai Congress: मुंबई में अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए चर्चित रहे और पुराने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ये वही बाबा सिद्दीकी हैं जो अपनी इफ्तार पार्टियों में सलमान से लेकर शाहरुख तक को बुलाते रहे हैं और कई बड़े अभिनेता भी उनके यहां पहुंचते रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होंगे. बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी को ‘बाबा सिद्दीकी’ के नाम से भी जाना जाता है.
असल में पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के एक महीने के भीतर शहर के दूसरे नेता ने कांग्रेस को अलविदा कहा है. सिद्दीकी के बेटे जीशान शहर से कांग्रेस विधायक हैं. बाबा सिद्दीकी ने हालांकि कहा कि वह (जीशान) अपना फैसला खुद लेंगे. सिद्दीकी (66) ने कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले का कोई कारण नहीं बताया है. पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन ‘‘कुछ चीजों को अनकहा छोड़ दिया जाएं तो बेहतर है.
'कुछ फैसले दर्दनाक होते हैं'
बाबा सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ फैसले दर्दनाक होते हैं, लेकिन फिर भी ऐसे फैसले लेने पड़ते है. सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस का एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी रहे थे. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक युवा के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.
'चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर'
उन्होंने कहा कि बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में हिस्सा रहें.’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि मैं अजित पवार गुट के साथ जाऊंगा. मेरी यात्रा कांग्रेस से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तक होगी. कांग्रेस के पूर्व नेता ने यह घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अजित पवार गुट को राकांपा के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिन बाद की है.
सिद्दीकी ने कहा कि वह 10 फरवरी को एक रैली करेंगे और इसमें पूरे महाराष्ट्र के नगरसेवक और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे. बता दें कि कोरोना महामारी के चरम पर होने के दौरान सिद्दीकी ने कई जरूरतमंद रोगियों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था की थी जिससे उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी. बाबा सिद्दीकी को उनकी भव्य ‘इफ्तार’ पार्टियों के लिए भी जाना जाता है जिसमें बॉलीवुड के शीर्ष सितारे शामिल होते रहे हैं.