History of Naini Jail: पहले भी नैनी जेल के फौलाद का स्वाद चख चुका है अतीक, नेहरू भी यहां रह चुके हैं कैद
topStories1hindi1628886

History of Naini Jail: पहले भी नैनी जेल के फौलाद का स्वाद चख चुका है अतीक, नेहरू भी यहां रह चुके हैं कैद

Atique Ahmed Naini Jail: अतीक का बेटा अली भी इसी जेल में कैद है. लेकिन अतीक के आने से पहले ही अली को किसी अन्य बैक में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अलावा अतीक के भाई को भी बरेली जेल से नैनी जेल लाया जा रहा है. दरअसल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप अतीक एंड कंपनी पर लगा है. 

History of Naini Jail: पहले भी नैनी जेल के फौलाद का स्वाद चख चुका है अतीक, नेहरू भी यहां रह चुके हैं कैद

Atiq Ahmed in Naini Jail: माफिया डॉन अतीक अहमद साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंच चुका है. उमेश यादव मामले में अब उसे मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. 45 पुलिसकर्मियों की टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली थी, इसके बाद करीब 24 घंटे का सफर तय कर डॉन अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया. नैनी जेल में किसी जमाने में स्वतंत्रता सेनानियों को कैद किया जाता था लेकिन आज अतीक जैसे माफिया को यहां कैद किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news