Arvind Kejriwal Delhi Election: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बड़ी संख्या में मतदाता लिस्ट से वोटरों के नाम काटे गए हैं, जो आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं.
Trending Photos
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य सीट पर हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग में आवेदन दाखिल किए हैं.
दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बीजेपी द्वारा रचा जा रहा बहुत बड़ा षड्यंत्र। https://t.co/Xvg0MfcMQV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2024
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है. जब हमने 500 नामों संबंधी आवेदन की समीक्षा की तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अब भी वहां रह रहे हैं लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट पर ‘आप’ ने करीब 5,000 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकतर मतदाता ‘आप’ समर्थक हैं. केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से शाम तक सभी आवेदनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, '...भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए आवेदन दिया है. पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दिया है और यह प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो स्थानांतरित हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है. हमारे लिए, इन सभी 11,000 आवेदनों की जांच करने के लिए, हमने 500 को जांचा... इन 500 में से, 372 वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे... वे कहीं और स्थानांतरित नहीं हुए हैं... इसका मतलब है कि उनकी सूची का 75% हिस्सा परेशान करने वाला है... जब हमने जांच की, तो इनमें से अधिकतर मतदाता AAP के मतदाता निकले... यदि आप एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटवाते हैं, तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?' (एजेंसी इनपुट)